Muzaffarnagar News: सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से दो की मौत
Muzaffarnagar News: नगर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ले में सीवर की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सिवर लाइन साफ करते समय दम घुटने से दो लोगों की दुःखद मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
दम घुटने हुई मृत्यु
आपको बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ले में स्थित ए टू जेड कूड़ा प्लांट में सोमवार को दो मजदूर वाजिद और हाजी शमीम सीवर लाइन साफ कर रहे थे। इस दौरान दम घुटने से दोनों की दुःखद मृत्यु हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
नगर मजिस्ट्रेट दी मामले की जानकारी
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि जैसा कि अभी अस्पताल में आ के पता चला है हाजी शमीम जिनकी उम्र 70 वर्ष है और वाजिद जिनकी उम्र 25 साल है। इन दोनो लोगों की डेथ हो गई है। पता चला है कि यह दोनो सीवर लाइन साफ करने के लिए गए थे। नमामि गंगे द्वारा सफाई कराया जा रहा था। इस दौरान दो लोगों की डेथ हुई है। डेथ के बाद इनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शासन से जो भी सुविधा है चाहे वो आर्थिक सहायता की हो या फिर आईसविम के तहत हो जो भी शासन द्वारा अनुमन्य सहायता है वो इनको उपलब्ध कराई जाएगी। अगर इसमें लापरवाही है तो इसमें नमामि गंगे जो भी इनके टेंडर हुए हैं। जिसको भी टेंडर दिया गया है। उसपर कार्रवाई कराई जाएगी।