अयोध्या में राष्ट्रीय डॉग मेगा शो, देश-विदेश की लगभग 200 प्रजातियों ने की शिरकत

फैजाबाद कैनल क्लब जो की यूनाइटेड कैनल क्लब यूएस से संबंध है इसके अध्यक्ष मिर्जा सादिक हुसैन व सचिव कोसिन चियान ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत ज्ञापित किया। अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

Update:2021-03-14 19:35 IST
अयोध्या में राष्ट्रीय डॉग मेगा शो, देश-विदेश की लगभग 200 प्रजातियों ने की शिरकत

अयोध्या : श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के पुलिस लाइन मैदान पर राष्ट्रीय डॉग मेगा शो धूमधाम से समारोह संपन्न हुआ। मेगा शो का उद्घाटन एसपी सिटी विजय पाल सिंह द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कहा कि आज हमारे सबसे भरोसेमंद ये ही डॉग होते हैं जिनके ऊपर व्यक्ति मनुष्य से भी बढ़कर भरोसा कर सकता है। उन्होंने सभी से अपने घरों में पालतू जानवरों को पालने की गुजारिश की, कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही इतनी बड़ी प्रतियोगिता से अयोध्या का नाम पूरे देश में रोशन होगा।

राष्ट्रीय डॉग मेगा शो

फैजाबाद कैनल क्लब जो की यूनाइटेड कैनल क्लब यूएस से संबंध है इसके अध्यक्ष मिर्जा सादिक हुसैन व सचिव कोसिन चियान ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत ज्ञापित किया। अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । क्लब के स्पोक्सपर्सन दीप सहाय ने बताया कि प्रतियोगिता में देश - विदेश के लगभग 200 लोगों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जर्मन शेफर्ड, ग्रेट डेन, सेंट बर्नार्ड, लासा, डाबरमैन, साइबेरियन हस्की, रॉटविलर, रामपुर हाउंड, पिटबुल समेत तमाम प्रजातियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज कमल धनोहा

मेगा शो में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज कमल धनोहा चंडीगढ़ व हरीश अनंतराव पाटिल बड़ोदरा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। क्लब के कोषाध्यक्ष सचिन सोनी सह सचिव मनोज वर्मा व उपाध्यक्ष केके कृष्णा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अतुल कुमार चौरसिया सोनू ने किया।

ये भी पढ़े....मिर्जापुर में राष्ट्रपति: विंध्यवासिनी मंदिर में किये दर्शन, जानें धाम से कोविंद का नाता

इन लोगों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर आशीष, नीरज वर्मा, डॉग ट्रेनर्स बबलू पांडेय, अमित मिश्रा का खास सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र,व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, अवि आनंद, पार्षद अन्नू जयसवाल, नीरज पटेल,शोभित कपूर, सुप्रीत कपूर, हिमांशु कालरा,रोहित अग्रवाल आदि ने शिरकत किया ।

रिपोर्ट : नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़े....रायबरेली हादसा: नहाते वक्त नहर में डूबे दो छात्र, खोजने में लगी एनडीआरएफ

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News