Noida News: सुबह-सुबह पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़, नोएडा— जौनपुर में दो बदमाश एक सिपाही घायल
Noida Crime News: थाना 58 क्षेत्र में बुधवार सुबह चैकिंग मोटरसाइकिल से मोबाइल स्नैच करने वाले दो बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई। इस दौरान बदमाश रोहित जाटों के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।;
Noida Crime News: थाना 58 क्षेत्र में बुधवार सुबह चैकिंग मोटरसाइकिल से मोबाइल स्नैच करने वाले दो बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई। इस दौरान बदमाश रोहित जाटों के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
घायल अवस्था में रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड सेक्टर 56 से गिरफ्तार किया गया है। यह मोरना का रहने वाला है। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। वही कॉम्बिंग के दौरान दूसरे बदमाश सिद्धार्थ शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा निवासी ग्राम मोरना थाना सेक्टर 24 को गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे
इनके कब्जे से चार लूटे गए मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई। इन पर दर्जनों मुकदमें होने की जानकारी मिली है। पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। दोनों बदमाश सुबह सैर सपाटा करने वाले लोगों व महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे।
जौनपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित सीहीपुर में आज बुधवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई। जबकि एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली खबर के मुताबिक, सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी निवासी आशीष श्रीवास्तव सानू कई मामलों में वांछित था। थानाध्यक्ष लाइनबाजार के मुताबिक एक दिन पहले उसने यूपी सिंह कॉलोनी से एक महिला की सोने की चेन छीन लिया था। रात में गश्त पर निकली पुलिस को आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाला आशीष श्रीवास्तव बाइक से अपने घर जा रहा है।
उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निकल पड़ी। लेकिन सीहीपुर में आशीष, पुलिस को देख कर फायरिंग कर दिया, जो कांस्टेबल विनोद कुमार को हाथ में छूती हुई निकल गई। वही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आशीष के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपी बदमाश पर लूट सहित कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाई करने के साथ बेहतर उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में ही वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।