एक साथ जुटेंगे नई कांग्रेसी टीम के दिग्गज, PK के हाथ में होगा REMOTE

Update:2016-07-15 16:28 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी नैया पार करने के लिए गठित पूरी नई टीम रविवार को लखनऊ पहुंच रही है. यह टीम प्रदेश भर के नेताओं-

कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करके चुनावी रणनीति का खाका खींचेगी।

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

-पीके के निर्देशन में बनी यूपीसीसी की नई टीम के सभी नेता एक साथ लखनऊ आ रहे हैं।

-इनमें यूपीसीसी के नए अध्यक्ष राजबब्बर, यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह और समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी शामिल हैं।

रिमोट अपने पास रखेंगे

-टीम के सदस्य प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अलग अलग अहम मुद्दों पर बैठकें करेंगे।

-ऐसी संभावना है कि खुद पीके भी इन बैठकों में हिस्सा लें और आगे की रणनीति तय करें।

संदेश देने की तैयारी

-सूत्रों की मानें तो नई टीम के आगमन के साथ कार्यकर्ताओं और आम लोगों को बदलती कांग्रेस का संदेश देने की कोशिश की जाएगी।

-पार्टी हताश कार्यकर्ताओं को संदेश देना चाहती है, कि इस बार यूपी में कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ने वाली है।

-इसके लिए अमौसी एअरपोर्ट से ही इन नेताओं के भव्य स्वागत का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

पुराने गए, नए का इंतजार

-जानकारों का कहना है कि इस बार भी अगर कांग्रेस कार्यकर्ता हताशा में ही रहे, तो आगे पार्टी पूरी तरह बिखर सकती है।

-इसलिए पार्टी ने प्रदेश में एक साथ सभी दिग्गजों को उतारने की रणनीति बनाई है।

-प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News