Kannauj News: नए पुलिस अधीक्षक ने किया पदभार ग्रहण, देखें आखिर क्यों हुआ अनुपम सिंह का ट्रांसफर
Kannauj News: एक दिन पहले ही कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह का शासन से अमरोहा ट्रांसफर कर दिया गया। उनके जाते ही भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के समर्थकों में खुशी दिखाई देने लग गई।
Kannauj News: जिले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह का स्थानांतरण होने के बाद नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पदभार ग्रहण कर लिया है। लेकिन चर्चाओं का बाजार अभी भी गर्म बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह स्थानांतरण एसपी रहे कुंवर अनुपम सिंह और भाजपा सांसद के बीच चली आ रही खींचतान की वजह से हुआ है। जिससे एसपी का ट्रांसफर होने पर सांसद खेमे में खुशी दिखाई दी।
हालांकि दूसरी तरफ जिले के 2 भाजपा विधायकों ने पत्र जारी कर एसपी के कार्यकाल की सराहना की तो यह बात पार्टी कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी। अब अंदरखाने में कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के विधायकों के खिलाफ भड़ास निकालने लग गए। आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह के ट्रांसफर के बाद से भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आने लग गई।
कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह का ट्रांसफर
बताते चलें कि एक दिन पहले ही कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह का शासन से अमरोहा ट्रांसफर कर दिया गया। उनके जाते ही भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के समर्थकों में खुशी दिखाई देने लग गई। सोशल मीडिया पर पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव हो गए और ट्रांसफर कराने का श्रेय सांसद सुब्रत पाठक को देने लग गए। जबकि दूसरी तरफ भाजपा के सदर विधायक व यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण तथा छिबरामऊ की भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अर्चना पांडेय ने पत्र जारी कर आईपीएस अनुपम सिंह के कन्नौज जिले में कार्यकाल को बेहतर बताते हुए सराहना की। भाजपा के इन दो विधायकों के पत्र सामने आने के बाद जिले की भाजपा में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आने लग गईं।
कन्नौज में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कुंवर अनुपम सिंह के कार्यकाल में कुछ मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिस कारण चैकी से लेकर कोतवाली तक में भाजपाइयों ने हंगामा भी किए। हालांकि हर बार पुलिस बैकफुट पर ही नजर आई। भाजपाइयों पर बार-बार मुकदमे दर्ज होने के कारण एसपी अनुपम सिंह उनकी आंख की किरकिरी बने हुए थे। जिसके बाद कुंवर अनुपम सिंह का ट्रांसफर हो गया और अब उनकी जगह नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पदभार ग्रहण किया है।