लखनऊः एनआईए अफसर तंजील का मर्डर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर नहींं बल्कि पैसों के लेनदेन के चलते हुआ था। मुनीर को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को गाजियाबाद से अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक मुनीर के पास से एक पिस्टल और 2 रिवॉल्वर बरामद हुए हैंं। एसटीएफ मुनीर से पूछताछ कर रही है खबर है कि इस दौरान मुनीर ने एसटीएफ को बताया है कि किसी बड़े काम के लिए उसने तंजील को 60 लाख रुपए दिए थे। लेकिन काम न होने पर मुनीर तंजील से नाराज चल रहा था इसके बाद उसने तंजील का मर्डर कर दिया। यह जानकारी भी आ रही है कि पैसों के लेनदेन के चलते मुनीर को शक था कि तंजील उसकी मुखबिरी कर सकते हैं।
मुनीर की गिरफ्तारी से तंजील के परिवार वाले बेहद खुश हैं। उन्होंने खुफिया विभाग का शुक्रिया अदा करते हुए मुनीर को फांसी देने की मांग की।
यह भी पढ़ें... तंजील अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतिउल्लाह अलीगढ़ से गिरफ्तार
एसटीएफ ने खुफिया जानकारी के आधार पर गाजियाबाद के नजदीक से मंगलवार को कुख्यात आरोपी मुनीर को पकड़ लिया।
सहसपुर में बीती 2 अप्रैल की रात को हुई एनआईए के अफसर तंजील अहमद की हत्या में मुनीर मुख्य आरोपी है।
यह भी पढ़ें... VIDEO: भगोड़े मुनीर के घर की हुई कुर्की, तंजील मर्डर केस में है आरोपी
-मुनीर को पकड़ने के लिए बिजनौर पुलिस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।
-पुलिस ने पहले 50 हजार का इनाम घोषित किया और उसके बाद इनाम की राशि बढ़ाकर 2 लाख कर दी थी।
-लेकिन मुनीर का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
-इसके बाद मुनीर के घर की कुड़की भी की गई थी।
यह भी पढ़ें... तंजील की पत्नी ने AIIMS में ली आखिरी सांस, 2 और आरोपी हुए गिरफ्तार
पिछले दिनों मुनीर का साथी अतीउल्लाह हुआ था अरेस्ट
-पिछले हफ्ते मुनीर गिरोह के मेंबर अतीउल्लाह को अरेस्ट किया गया था।
-जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने अतीउल्लाह को अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में घेर लिया था।
-पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद अतीउल्लाह को अरेस्ट किया जा जा सका था।
क्या था पूरा मामला
-एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
-तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
-पठानकोट हमले की जांच से जुड़े तंजील की हत्या के पीछे आतंकी कनेक्शन का शक भी जताया जा रहा है।
-एनआईए और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।