निकाय चुनाव : कानपुर में बैठकों का दौर जारी, साइलेंट मोड में रहने वाली बसपा आई सामने
कानपुर: निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों का कानपुर से लखनऊ तक बैठको का दौर जारी हैl निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है, इसे धयान रखते हुए सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव में बसपा ने सभी हैरान किया है। बसपा ने साफ़ कर दिया है कि किसी भी बाहरी शख्स को अपना प्रत्याशी नही बनाएगीl वही सपा के अन्दर चल रहे विवाद को लेकर लखनऊ में बैठक की जा रही है।
कांग्रेस की पहली सूची तैयार
कांग्रेस की बात की जाये तो पार्षद के 274 और महापौर के 10 आवेदन आ चुके है। कांग्रेस की नगर इकाई निकाय चुनाव की तैयारी में लगी है। पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व विधायको और वर्तमान विधायक के साथ निकाय चुनाव पर खाका तैयार कर रहे है। वही नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी आवेदन फार्म आ रहे है और बहुत ही जल्द पार्टी निगरानी में आवेदन फार्म के परिक्षण का कार्य शुरू कर किया जायेगा। नवम्बर के पहले हफ्ते में पार्षदों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
बसपा रख रही है सभी आवेदनों पर नजर
वही साइलेंट मोड में रहने वाली बसपा ने निकाय चुनाव के लिए खास तैयारी की है। बसपा उन वार्डों की लिस्ट बना रही है जहां पर एसटी, एससी और ओबीसी की जनसंख्या अधिक है। इन क्षेत्र में पैठ बनाने के लिए वह जमीनी स्तर पर कर कंडीडेट उतारने की योजना में हैl इसके साथ ही बसपा उन क्षेत्रों को भी नही छोड़ना चाहती है, जहा पर ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है। इसके लिए कानपुर मंडल कार्यालय में जोन इंचार्ज मुनकाद अली, पूर्व एमएलसी नौशाद अली व राज्यसभा सांसद राम कुमार कुरील ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में यह भी तय हुआ कि बसपा उन प्रत्याशियों को अपना प्रत्याशी नही बनाएगी जो बाहर से आये होगे। इसके साथ ही उन प्रत्याशियों पर भी नजर रखी जाएगी जो किसी अन्य दलों के लोगो के कहने पर आवेदन कर सकते है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के दौरान बसपा के बड़े नेता जनता को संबोधित करने भी आ सकते है l
समाजवादी पार्टी की तैयारियां
सपा में चल रहे भितरघात व कौतुहल की स्थिति है। संतुष्ट और असंतुष्ट पदाधिकारी लखनऊ में हाई कमान के पास अपना दुखड़ा रो रहे है l कोई पदाधिकारी शिवपाल के पास जा रहा है तो कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास जाकर मिल रहा हैl लेकिन इसके बीच सपा को विधान सभा चुनाव की तरह ही निकाय चुनाव में भी बीजेपी से नुकसान उठाना पड़ सकता है l
सपा कार्यालय में पार्षद प्रत्याशियों के आवेदन और महापौर के आवेदन फार्म जमा होने का काम चल रहा है l लेकिन पार्टी के सामने सब से बड़ी समस्या यह है कि एक ही वार्ड से दर्जनों को लोग आवेदन कर रहे है और सभी को संतुष्ट करना लगभग सभी पार्टियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है l
बीजेपी की तैयारियां जोरों पर
बीजेपी की तरफ से महापौर के लिए आये आवेदन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय के पास पहुंच गए है l बीजेपी नवंबर के पहले सप्ताह में महापौर का नाम घोषित कर देगी l इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मीटिंग की जाएगी l जिसमे महापौर का नाम फाइनल किया जायेगा l इसके साथ ही पार्षदों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी काम कर रही है इसके बाद जल्द ही पार्षद प्रताशियो के नामो का भी एलान कर दिया जायेगा l