पुलिस वाले की गुंडागर्दी: तरबूज बेचने वाले को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
पुलिस ने ठेले वाले की पिटाई भी की साथ ही चालान भी किया है। इतना ही नहीं तरबूज से भरे ठेले को भी पलट दिया।;
Newstrack Network : Network
Update:2021-05-08 18:25 IST
Photo- screenshot of viral video
लखनऊ: योगीराज में पुलिस की गुंडई जारी है। आये दिन यूपी पुलिस की बनाम कहानियां सामने आती रहती हैं। ताजा मामला लखनऊ का है। जहां पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लखनऊ के निशातगंज में चौकी के पास तरबूज बेचने वाले से एक पुलिस वाला बदसलूकी करते दिखाई दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने ठेलेवाले की पिटाई भी की साथ ही चालान भी किया है। इतना ही नहीं तरबूज से भरे ठेले को भी पलट दिया। दुकानदार का नाम अकबर बताया जा रहा है। वहीं पुलिसवाले का नाम लालसा चौहान है जो कि निशातगंज चौकी का इंचार्ज है।