UP Election 2022: यूपी में योगी के खिलाफ प्रचार करेंगे नीतीश, बिहार की राजनीति पर क्या होगा असर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड के लिए चुनावी प्रचार करेंगे।;
UP Election 2022: सियासत के बारे में एक प्रचलित कहावत है कि 'यहां कोई सगा नहीं होता और कुछ भी स्थायी नहीं होता'। ये कहावत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में चरितार्थ होते नजर आ रही है। बीजेपी के पूराने सहयोगियों में से एक औऱ बिहार में एनडीए सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) यूपी अपने सहयोगी के खिलाफ झंडा बुलंद करते हुए नजर आएंगे। दिल्ली से लेकर बिहार तक की सत्ता में साझीदार उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) यूपी में दमखम से उतरने जा रही है। जदयू ने 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, हालांकि पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। जदयू (JDU) ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय बीजेपी द्वारा सीट शेयरिंग पर बेरूखी दिखाए जाने के बाद लिया।
बीजेपी को नुकसान
दिलचस्प बात ये है कि जदयू जिन 26 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, उनमे से 22 बार बीजेपी (Bhartiya Janta Party) और उनके सहयोगियों का कब्जा है। 19 सीटों पर बीजेपी, तीन सीटों पर अपना दल, तीन सीटों पर सपा औऱ एक सीट पर कांग्रेस (Congress Party) काबिज है। बीजेपी की परेशानी की वजह ये है कि नीतीश कुमार की पार्टी ने यूपी के उन अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है जिसपर कुर्मी वोटों का अच्छा प्रभाव है। बिहार में इस सामाजिक आधार पर प्रभाव रखने वाले नीतीश कुमार यूपी में भी अपनी पैठ बनाना चाहते हैं। वहीं यूपी में कुर्मी वोटों की राजनीति मुख्यतः अपना दल(सोनेलाल गुट) करती है।
नीतीश करेंगे प्रचार
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार करने उत्तर प्रदेश आएंगे। सीएम नीतीश कुमार में यूपी में प्रचार अभियान के दौरान क्या बोलते हैं इस पर सबकी निगांहें टिकी रहेंगी। दरअसल उनका रूख ही बिहार में एनडीए सरकार का भविष्य तय करेगा। बिहार सीएम बीजेपी के लाडले सीएम योगी आदित्यनाथ पर क्या बयान देते हैं ये देखने वाली बात होगी। जदयू नेताओं की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनाव प्रचार में बिहार में सफल शराबबंदी औऱ न्याय के साथ विकास समेत अपने सफल योजनाओं का बखान करेंगे। क्राइम, करप्शन और कम्यूनिलिजम से समझौता न करने की बात करने वाली सीएम नीतीश बीजेपी के हिंदुत्व पर क्या स्टैंड रखते हैं ये देखाना लाजिमी होगा।
वैसे सीएम नीतीश इन दिनों कई मुद्दों को लेकर बीजेपी से नाखुश नजर आ रहे हैं। बिहार में बीजेपी (BJP) औऱ जदयू नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। जातीय जनगणना विशेष राज्य का दर्जा समेत अन्य मुद्दों को लेकर दोनों दलों के बीच मनमुटाव की भी खबरें हैं।