दावे की खुली पोल: 32 फीसदी को ही मिला पजेशन, 67 फीसदी को सिर्फ कंप्लीशन सर्टिफिकेट
सीएम योगी आदित्यनाथ के 31 दिसंबर तक 40 हजार लोगों को फ्लैट मिलने का दावा हवा-हवाई ही साबित हुआ। 40 हजार लोगों को फ्लैट मिलना तो दूर आखिरी तारीख तक
नोएडा:सीएम योगी आदित्यनाथ के 31 दिसंबर तक 40 हजार लोगों को फ्लैट मिलने का दावा हवा-हवाई ही साबित हुआ। 40 हजार लोगों को फ्लैट मिलना तो दूर आखिरी तारीख तक अधिकतम 67 फीसदी फ्लैटों के लिए बिल्डरों को कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) ही मिल पाया है। इनका कहना है कि जिन्हें अभीी कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिला है उन्हें फ्लैटों का पजेशन देने में 3-4 महीने से अधिक का समय मिल जाएगा।
अगर पजेशन मिलने की बात करें तो महज 32 फीसदी को ही साल के अंत तक मिल पाया है। यही वजह है कि शनिवार तक ग्रेटर नोएडा व यमुना अथॉरिटी में अधिकारी कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने की कवायद में लगे रहे तो नोएडा प्राधिकरण में आखिरी दिन 2500 फ्लैटों के एनओसी लेने की प्रक्रिया चलती रही जो पूरी नहीं हो पाई। 50 हजार के बाद 40 हजार का किया था दावा।
23 दिसंबर को नोएडा आगमन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि 31 दिसंबर तक 40 हजार बायर्स को फ्लैट मिल जाएंगे। उन्होंने कहा था कि इसी तरह अगले तीन माह में इतने ही यानी 40 हजार और फ्लैटों पर कब्जा दिया जाएगा। इससे पहले, योगी ने 12 सितंबर को लखनऊ में कहा था कि 31 दिसंबर तक 50 हजार बायर्स को फ्लैट मिल जाएंगे। हालांकि, जब नोएडा आए और अधिकारियों के साथ मीटिंग की तब 40 हजार का ही दावा किया था। इसके बाद फ्लैट मिलना तो दूर बिल्डरों को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जा सके हैं।
रविवार को बंद रहेंगे आॅफिस, शनिवार शाम तक एनओसी ही नहीं हुई पूरी
सीएम के किए गए दावे में से नोएडा प्राधिकरण को 12500 फ्लैट देने हैं। इनमें से 5571 फ्लैटों का कंप्लीशन सर्टिफिकेट ही जारी हो पाया है। वहीं, 2500 फ्लैटों के कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए बिल्डरों ने आवेदन किया है। मगर शनिवार शाम तक अकाउंट विभाग से एनओसी ही जारी नहीं हो सका था।
एक अधिकारी ने बताया कि अब रविवार को आॅफिस बंद रहेगा और सोमवार को ही एनओसी के बाद कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी हो सकेगा। हालांकि, पजेशन मिलने में अभी कई महीने लग जाएंगे।
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ही 79 फीसदी दे पाया पजेशन
सीएम के दावे को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण का ही सबसे बेहतर काम रहा है। इस प्राधिकरण को 10 हजार फ्लैटों का पजेशन देना था और अब तक 7900 फ्लैटों का पजेशन दिया जा चुका है। इस तरह 79 फीसदी लोगों को पजेशन मिल गया। वहीं, नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अभी तक केवल कंप्लीशन सर्टिफिकेट ही जारी हो सका है।
क्या है स्थिति
40 हजार फ्लैटों का 31 दिसंंबर तक देना था पजेशन
12500 फ्लैट नोएडा प्राधिकरण की तरफ से देना था
5571 फ्लैटों का कंप्लीशन सर्टिफिकेट ही दे पाया नोएडा
2500 फ्लैटों के कंप्लीशन सर्टिफिकेट की फाइल पेंडिंग में
17500 फ्लैट ग्रेटर नोेएडा प्राधिकरण को देने थे अब तक
8229 का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया है सीसी
5129 फ्लैटों की सीसी रविवार तक जारी करने का दावा
10000 फ्लैट यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को देना था
7900 फ्लैैट का यमुना प्राधिकरण ने जारी करा दिया पजेशन