UP News: पाकिस्तानी महिला से इश्क में बादल बन गया तारा सिंह, बिना वीजा ही पार गया बार्डर, फिर जो हुआ...
UP News: पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि उसने अलीगढ़ निवासी एक युवक को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया है। उसके पास कोई वैध कागजात भी नहीं है।
UP News: आपने बालीवुड की फिल्म गदर तो देखी ही होगी जिसमें तारा सिंह बिना वीजा और पासपोर्ट के ही पत्नी और बच्चे से मिलने के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच जाता है। यह तो फिल्मों में यानी रील लाइफ में ही देखने को मिलता है, लेकिन रीयल लाइफ में शायद ही ऐसा होता है। लेकिन रीयल लाइफ में इसे अलीगढ़ के बादल बाबू द्वारा दोहराया गया है।
दरअसल अलीगढ़ के 30 वर्षीय युवक बादल बाबू को पाकिस्तान की महिला से प्यार हो गया और उसे इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के ही सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। लेकिन वहां पाकिस्तान की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक यूपी के अलीगढ़ के थाना बरला के गांव नगला खिटकारी के रहने वाले बादल बाबू को फेसबुक पर चैटिंग के दौरान पाकिस्तान की महिला से दोस्ती हो गई जो बाद में प्यार में बदल गई और वे महिला के प्यार में ऐसे पागल हो गया कि उससे मिलने के लिए बॉर्डर पार कर मोजा मोंग इलाके में पहुंच गया, लेकिन वहां उन्हें पुलिस ने अवैध तरीके से पाकिस्तान में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि उसने भारत के यूपी के रहने वाले अलीगढ़ निवासी एक युवक को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया है। उसके पास कोई वैध कागजात भी नहीं है। पुलिस के मुताबिक युवक पहले भी दो बार बॉर्डर पार करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाया था।
परिवार ने लगाया बेटे को वापस लाने का गुहार
जब सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई तो परिजनों को भी इसके बारे में पता चला। बादल के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि बादल दिवाली से 20 दिन पहले ही घर आया था। पिता ने बताया कि 30 नवंबर को वीडियो कॉल के जरिए बेटे से उनकी बात हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि जिस काम से आया हूं वह काम हो गया है। इसके बाद से उससे बात नहीं हुई है। अब परिवार सरकार से बेटे को वापस लाने की गुहार लगा रहा है।
पुलिस को जानकारी नहीं
वहीं इस मामले में अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि जिले के किसी युवक के पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है। इस संबंध में दूतावास या आला अधिकारियों से भी अलीगढ़ पुलिस से कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। फिर भी पुलिस युवक के परिजनों से बातचीत कर इस मामले की पूरी जानकारी जुटाने में लगी है।