Bulandshahr Murder: ट्यूशन पढ़ने जा रही थी दलित छात्रा, दिन दहाड़े कर दी हत्या, जाने पूरा मामला

Bulandshahr Murder: बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के किर्रा निवासी रमेशचंद की पुत्री अंजली(16) खुर्जा में स्थित एकेपी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर को छात्रा अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए खुर्जा पैदल ही जा रही थी।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Shweta
Update:2021-09-30 19:13 IST

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Bulandshahr Murder:  यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में ट्यूशन पढ़ने जा रही कक्षा 10 की दलित छात्रा की खेत मे खींच दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। छात्रा का शव रास्ते में सड़क किनारे खेत में मिलना। जिसे देखते ही छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पाकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने जंगलों में कांबिंग कर महज 2 घंटे में हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है पुलिस अब हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है।

बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के किर्रा निवासी रमेशचंद की पुत्री अंजली(16) खुर्जा में स्थित एकेपी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर को छात्रा अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए खुर्जा पैदल ही जा रही थी। बताया जाता है कि किर्रा-खुर्जा संपर्क मार्ग पर दलित छात्रा को सरे राह खेत में खींच लिया गया।


हत्यारे ने दिन दहाड़े छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और जंगलों के रास्ते फरार हो गया। छात्रा के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या किया जाना बताया जा रहा है। हत्या के बाद हत्यारे शव को सड़क किनारे पानी भरे खड्ड में फेंक फरार हो गये। राहगीरों ने शव देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। छात्रा की हत्या की जानकारी गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई । आनन-फानन में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे खुर्जा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, सीओ खुर्जा व एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने की सैंडिल बरामद


मौके पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद साक्ष्य संकलित किए। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल से छात्रा के सेंडल बरामद किए हैं। पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कप्तान ने दिखाई तत्परता.. महज 2 घंटे में हत्यारोपी गिरफ्तार


बुलन्दशहर पुलिस ने महज 2 घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया की घटना का एक चश्मदीद जैसे ही पुलिस को मिला, तो चश्मदीद ने पूरी घटना बतायी। चश्मदीद द्वारा बताए गए हुलिए और कपडो के आधार पर जंगलों में पुलिस की टीमें गठित कर तत्काल कॉम्बिंग कराई गई। पहले पुलिस टीम बरतोली गांव पहुंची जहां एक ग्रामीण ने बताए गए रंग के कपड़ों में एक युवक को भागकर जाते देखे जाने की पुष्टि की। उसके बाद अगले गांव में जाकर एक महिला ने भी युवक के भागकर जाने की बात बतायी। तभी पता चला कि जिस युवक की पुलिस तलाश कर रही है उसके पीछे भी पीआरवी पुलिस लगी थी। पीछे से खुर्जा देहात थाना पुलिस और तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जहां आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी के दिल पर लिखा है ILU


एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मजनू टाइप प्रतीत हो रहा है युवक की छाती पर आई लव यू टाइप कुछ लिखा है हालांकि पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर मामले की पड़ताल में जुटी है।

तहरीर के आधार पर होगी FIR


खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

चश्मदीद ने नकारा तो पुलिस बोली संदिग्ध है पकड़ा गया युवक

पुलिस की गिरफ्त में आए संदिग्ध युवक को जैसे ही पुलिस ने जशनदीप के सामने पेश किया तो चश्मदीद ने युवक को पहचानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस पकड़े गए युवक को संदिग्ध मान रही है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चश्मदीद के बताए हुलिए के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उससे अभी तक पूछताछ में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस पकड़े गए युवक को संदिग्ध मान रही है। हालांकि हत्यारोपी की तलाश में जंगलों में कांबिंग जारी है और हत्यारोपी की तलाश के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई है।

Tags:    

Similar News