Bulandshahr News: बुलंदशहर गुलावठी में कस्टम क्लियरेंस ऑफिसर के घर 30 लाख से अधिक की चोरी

Bulandshahr Crime News: सीओ पूर्णिमा सिंह और SHO सुनीता मालिक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मगर चोरों का अभी तक सुराग नहीं लग सका।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-02-25 15:34 IST

Bulandshahr Crime News Today Theft Case House of Custom Clearance Officer in Gulavathi 

Bulandshahr News Today: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहना में कस्टम क्लियरेंस ऑफिसर प्रशांत यादव के घर 30 लाख रुपए से अधिक का माल चोरी कर चोर फरार हो गए। प्रशांत यादव ने बताया कि परिजन घर में सोते रहे और चोर 1.27 लाख रुपए की नगदी व लगभग 35-40 तोले सोने के आभूषण आदि चोरी कर फरार हो गए, सीओ पूर्णिमा सिंह और SHO सुनीता मालिक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मगर चोरों का अभी तक सुराग नहीं लग सका। हालांकि पुलिस घटना स्थल के आस पास और रास्तों के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।

परिवार सोता रहा, चोर चोरी करते रहे, नहीं लग सकी चोरी की भनक

बुलंदशहर जनपद के गुलावटी कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहना निवासी प्रशांत यादव कस्टम विभाग में कस्टम क्लीयरेंस एक्जीक्यूटिव के पद पर सेवारत है। पिता महेंद्र यादव आर्मी से रिटायर्ड है जब कि पत्नी लखीमपुरखिरी में शिक्षिका है। प्रशांत यादव ने बताया कि 23.2.25 की रात को पत्नी, बेटा, बेटी, पिता के साथ रोजाना की तरह सोए थे मगर जब शुभ उठे तो कौशल की तरफ का उनके मकान का दरवाजा खुला था, चैनल, कमरे, संदूक, सेफ आदि के ताले टूटे थे, समान तितर बितर पड़ा था। घर से 1.27 लाख रुपए को नगदी और लगभग 35-40 तोले सोने के आभूषण चोरी कर चोर फरार हो गए, मामले की जानकारी 112 नंबर पर फोन कर दी। बताया जाता है कि बेटी की शादी के लिए परिवार ने आभूषण बनवाकर रखे थे। प्रशांत यादव ने पुलिस से चोरों का पता लगा वारदात का खुलासा करने और चोरी गए माल को बरामद कर दिलाने की मांग की।

मार्गो की CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह और गुलावठी की SHO सुनीता मालिक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। SHO ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है। चोरी के ब्लाइंड केस को खोलने के लिए पुलिस वैज्ञानिक संसाधनों का भी प्रयोग कर रही है।

Tags:    

Similar News