बुलन्दशहर: किशोरी से मोबाइल लूट भागे लुटेरे की भीड़ ने पकड़कर की धुनाई, वीडियो वायरल

बीती रात को खुर्जा कोतवाली नगर में किशोरी से एक युवक ने मोबाइल फोन झपट लिया और भाग खड़ा हुआ। लोगों की भीड़ ने युवक का पीछा कर मोबाइल फोन लुटेरे को पकड़कर जमकर धुनाई कर डाली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-09-13 09:27 IST

लुटेरे की पब्लिक ने की धुनाई। 

बुलन्दशहर। बीती रात को खुर्जा कोतवाली नगर में मोबाइल फोन पर बात करती जा रही एक किशोरी से एक युवक ने मोबाइल फोन झपट लिया और भाग खड़ा हुआ। लोगों की भीड़ ने युवक का पीछा कर मोबाइल फोन लुटेरे को पकड़कर जमकर धुनाई कर डाली। मौके पर पहुंची खुर्जा पुलिस ने आरोपी युवक को पब्लिक से छुड़ा हिरासत में लिया और कोतवाली खुर्जा नगर ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लुटेरे युवक की पब्लिक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

बीती रात को खुर्जा कोतवाली नगर के सूरजमल जटिया राजकीय चिकित्सालय के पास पुराने जीटी रोड पर खुर्जा निवासी किशोरी मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी, कि पीछे से अचानक एक युवक आया और फोन पर बात कर रही किशोरी से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया। किशोरी ने तभी शोर मचा दिया और लुटेरे को पकड़ने के लिए किशोरी पीछे दौड़ने लग पड़ी।

लुटेरे की धुनाई करती हुई पब्लिक।

किशोरी को लुटेरे के पीछे दौड़ता देख लोगों की भीड़ ने लुटेरा का पीछा कर आरोपी मोबाइल लुटेरे को पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी और पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि मामले की जानकारी 112 नंबर पर दे दी और मौके पर पहुंची फैंटम पुलिस ने आरोपी युवक को पब्लिक के चंगुल से छुड़ा हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली खुर्जा नगर ले 

मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी जांच

एसपी देहात हरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल खुर्जा पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News