Bulandshahr News: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

अरनिया पुलिस ने ट्यूबवेल में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से फायरिंग की घटना में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 लोग फरार हो गए।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-31 21:27 IST

गिरफ्तार आरोपी 

बुलंदशहर: अरनिया पुलिस ने ट्यूबवेल में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से फायरिंग की घटना में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो राइफल, पांच तमंचे 12 कारतूस व अवैध असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री

अरनिया थाना क्षेत्र के गांव नगला अरनिया में 2 दिन पूर्व वीरेंद्र व देवेंद्र का शराब के नशे में गांव के हुई सौरभ, दुर्गापाल, बृजपाल आदि के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था, विवाद के बाद हमलावरों ने वीरेंद्र व देवेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया था, पुलिस ने 8 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अरनिया थाना पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी कि पुलिस के हत्थे मुकेश के ट्यूबवेल में चल रही अवैध असली की फैक्ट्री चढ़ गयी।


ट्यूबवेल में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वीरेंद्र व देवेंद्र को गोली मारकर घायल करने के आरोपी सौरभ पुत्र राजन व दुर्गपाल पुत्र सौदान को मुकेश आदि की ट्यूबवेल पर पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की, तो ट्यूबवेल पर अवैध हथियार बनते पाए गए, पुलिस ने सौरभ व दुर्गपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले तीन अन्य आरोपी पुलिस को देख फरार हो गए । पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री से दो राइफल, 5 बने अधबने तमंचे, 12 कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है ।


5 हज़ार तक में बेचते थे तमंचे

एसएससी की माने तो पुलिस की गिरफ्त में आए सौरभ वेदपाल अवैध तमंचा बनाते थे और उनके फरार साथी हथियारों के सौदागर थे जो ₹5000 तक में तमंचे को बेचने का धंधा चला रहे थे

Tags:    

Similar News