Bulandshahr News: औचक निरीक्षण में डीएसओ सहित 4 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, डीएम ने वेतन रोकने के दिये निर्देश

मंगलवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने जिला पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण तो कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी व 2 पूर्ति लिपिक सहित 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-10 19:26 IST

Bulandshahr News: बुलंदशहर के डीएम रविन्द्र कुमार ने समय पर कार्यालय न पहुंचने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर चाबुक चलना शुरू कर दिया है। आज यानी मंगलवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने जिला पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण तो कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी व 2 पूर्ति लिपिक सहित 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम ने बिना पूर्व सूचना के कार्यालय से नदारद जिला पूर्ति अधिकारी सहित चारों अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने व अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिये हैं।

योगी राज में समय पर अपने कार्यालय क में पहुंचकर कार्यदिवस में जन समस्याओं के निस्तारण के सरकार ने निर्देश जारी किये थे, लेकिन शासन के निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर शासन व सिस्टम के उच्चाधिकारी लगातार सख्ती बरत रहे है।


जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आज प्रातः 10.40 बजे औचक रूप से जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया, तो वहं जिला पूर्ति अधिकारी की कुर्सी व दफ्तर खाली देख दंग रह गये, आनन फानन में उपस्थिति पंजिका मंगाई गई और वहाँ मौजूद कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की तो जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह, पूर्ति लिपिक योगेन्द्र कुमार, पूर्ति लिपिक राजवीर सिंह एवं जीप चालक मौ0 इलियास अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए अधिकारी व कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज कर एक दिन का वेतन काटे जाने तथा अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिये हैं।


अनुपस्थितों पर होगी कार्रवाई डीएम

डीएम रविन्द्र कुमार के औचक छापे से अधीनस्थों के कार्यालयों में हड़कंप मचा है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी अधीनस्थों से समय पर कार्य पहुंचने व जन समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय नही पहुचेगा और बिना पूर्व सूचना के कार्यालय से गायब मिलेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कर्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News