Bulandshahr News: एक ही दिन तीन अलग अलग जगहों पर मौत से मचा हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

Bulandshahr News: एक ही दिन में लैब असिस्टेंट, एक महिला व एक युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पुलिस भी इस मामले को लेकर जांच में जुट हुई है ।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Monika
Update:2021-09-25 18:31 IST

मौत की जांच में जुटी पुलिस (फोटो : सोशल मीडिया )

Bulandshahr News: अलग अलग थाना क्षेत्र में एक ही दिन में एक लैब असिस्टेंट (lab assistant) , एक महिला व एक युवक काल के गाल में समा गये। तीनों की संदिग्धावस्था में हुई मौत (sandigdh avastha me maut) के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिये भेज दिया है। हालांकि एक दुग्ध प्लांट में लैब असिसटेंट की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत को परिजनों ने पैसे के लेनदेन के विवाद में हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की है।

बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र नया गांव मीरपुर स्थित एक दूध प्लांट में राजू (32) लैब में दूध टेस्टिंग का काम करता था । आज सुबह रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया था। सुबह परिजनों को करंट लगने से राजू की मौत होने की खबर दी गई। वही राजू के परिजनों का आरोप है कि राजू की करंट से मौत नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों का दावा है कि दुग्ध प्लांट में एक युवक से राजू का पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था, परिजनों ने पैसों के लेनदेन के विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की पुलिस से गुहार लगाई है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या और हादसे का पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। फिलहाल उसके परिवार में कोहराम मचा है।

जहांगीराबाद में बैडरूम में महिला ने फांसी लगायी!

वही जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में भी एक महिला का शव मिलने से हडकंप मचा हुआ है। 2013 में पूनम ने अवधेश उर्फ सुधीर से प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने फाँसी के फंदे पर लटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जहाँगीराबाद पुलिस की माने तो सुबह पूनम का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके का पुलिस व फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हालांकि अभी तक मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।

गुलावठी में फांसी पर लटका मिला युवक

ऐसा ही मामला आज सुबह गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में प्रकाश में आया, जहां संदीप(24) पुत्र स्व:प्रकाश निवासी गुलावठी ने अपने ही घर मे फांसी लगा जान दे दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फोन के जरिए युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी मिली। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News