Bulandshahr News: Newstrack.com की खबर का असर, फरार रिटायर्ड इनामी CO ने किया सरेंडर

Bulandshahr News: रिटायर्ड सीओ रणधीर सिंह ने बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसे बुलंदशहर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-06 14:30 IST

 फरार रिटायर्ड इनामी CO ने किया सरेंडर

Bulandshahr News : एक बार फिर newstrack.com की खबर का बुलंदशहर में बड़ा असर हुआ है। फरार 25000 के इनामी हत्यारोपी रिटायर्ड सीओ की खबर प्रसारित हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उससे पहले ही छात्र प्रदीप के फर्जी एनकाउंटर मामले में 4 साल से फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी रिटायर्ड सीओ रणधीर सिंह ने बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसे बुलंदशहर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है। गौरतलब है कि इस खबर को सबसे पहले newstrack.com ने ही ब्रेक किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर के सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2002 में छात्र प्रदीप के एनकाउंटर मामले में हत्यारोपी पुलिसकर्मियों को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए यूपी सरकार पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यूपी पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में 5 अक्टूबर को बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फरार चल रहे हत्यारोपी रिटायर्ड सीओ और 2002 में सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे रणधीर सिंह पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया। जिसके बाद फरार रिटायर्ड इनामी सीईओ रणधीर सिंह ने कुछ देर पहले बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट ने आरोपी रणधीर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर बुलंदशहर जेल भेज दिया है।

फर्जी एनकाउंटर के आरोपी पुलिसकर्मी जा चुके हैं जेल


सीईओ रणधीर सिंह ने बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया

वर्ष 2002 में फर्जी एनकाउंटर में मारे गए छात्र प्रदीप के पिता यशपाल सिंह ने बताया कि बेटे की हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था अब सभी पुलिसकर्मी जेल जा चुके हैं।

बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट

बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली के गांव सहपानी में रहने वाले यशपाल सिंह ने बताया कि बेटे के एनकाउंटर की लड़ाई लड़ते-लड़ते 19 साल बीत गए। 30 सितंबर 2021 को अब सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर को रिट पिटिशन संख्या 351/ 2021 यशपाल सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट कि 2 सदस्य ही बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह में जुर्माने की राशि की जमा कराने की बात कही थी। साथ ही मामले को लेकर अग्रिम सुनवाई की तिथि 20 अक्टूबर नियत की है। और फरार चल रहे रिटायर्ड सीओ की गिरफ्तारी को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस पर तल्ख टिप्पणी की थी। जिसके बाद फरार रिटायर्ड सीओ रणधीर सिंह की पुलिस तलाश में जुटी और इनाम घोषित किया गया।

Tags:    

Similar News