चुनावी गरमी से कम हुआ कोरोना! मेरठ में आज मिले 21 नए मामले, 300 से कम हुए एक्टिव केस
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार जिले में लगातार कम हो रही है। मेरठ जनपद में आज 21 नए मामले सामने आए हैं।
Meerut Corona News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In Meerut) की रफ्तार जिले में लगातार कम हो रही है। चुनावी घमासान के बीच कोरोना के नए मामलों (Corona Case In Meerut) का घटना जिला प्रशासन के लिए तो राहतभरा है ही सरकार के लिए भी बेहद राहतभरा है। हालांकि अभी भी कुछ बस्तियां इसकी जद में हैं। सरधना, नगलाबट्टू, अब्दुल्लापुर, जयभीमनगर में नए मरीज मिलने का सिलसिला बरकरार है।
मेरठ जनपद में मिले 21 नए मामले
मेरठ जनपद में आज 21 नए मामले (Corona Case In Meerut) सामने आए हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान (Divisional Surveillance Officer Dr. Ashok Talian) ने बताया कि जिले में कुल 3155 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 21 मरीज मिले हैं। इन सभी 21 मरीजों में 17 नए मरीज हैं, जबकि 4 मरीज पूर्व की जांच में संक्रमित पाए गए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत पाजिटिव मिले हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 282 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 12 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 270 मरीज घर पर रहकर उपचार करा रहे हैं। वहीं, 79 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
स्वस्थ हुए कोरोना मरीज
बता दें कि जैसे-जैसे मेरठ में चुनावी गरमी बढ़ी है वैसे-वैसे कोरोना पिघलना शुरु हुआ है। मसलन, चार फरवरी को मेरठ में 99 नए केस मिले, 260 स्वस्थ्य हुए। उससे अगले दिन यानी पांच फरवरी को 92 नए केस मिले जबकि 195 मरीज स्वस्थ्य हुए। इसी तरह छह फरवरी को 45 नए मरीज मिले, जबकि 208 मरीज स्वस्थ्य हुए। 7 फरवरी को 44 मरीज मिले जबकि 111 मरीज स्वस्थ्य हुए। 8 फरवरी को 37 नए मरीज मिले जबकि 141 मरीज स्वस्थ्य हुए। 9 फरवरी को 36 नए मरीज मिले,99 मरीज स्वस्थ्य हुए। 10 फरवरी को 43 नए मरीज मिले जबकि 107 मरीज स्वस्थ्य हुए और आज 11 फरवरी को 21 नए केस मिले जबकि 79 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।
1200 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज
इस प्रकार चार फरवरी से 11 फरवरी तक कुल 417 नए केस मिले जबकि इस दौरान 1200 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यानी नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दूगनी से भी अधिक रही है। सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) का कहना है कि मरीजों की जल्द रिकवरी के चलते आने वाले दिनों सक्रिय मामले और तेज से घटेंगे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।