Mushtaq Khan : अब मेरठ में एक्टर मुश्ताक खान हुए किडनैप, प्रोग्राम के बहाने बुलाया गया था
Mushtaq Khan : मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि कथित अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक को 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और फिरौती के तौर पर एक करोड़ की मांग की।;
Mustaq Khan : कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग की खबर के कुछ दिनों बाद, एक्टर मुश्ताक के साथ भी वैसा वाकया होने की खबर आई है। मुश्ताक खान ने बताया कि उनको मेरठ में एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, जहां उनका कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। उनको कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एडवांस का भुगतान किया गया था, साथ ही साथ हवाई जहाज के टिकट भी दिए गए थे।
मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि कथित अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक को 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और फिरौती के तौर पर एक करोड़ की मांग की। उन्होंने आखिरकार मुश्ताक और उनके बेटे के खाते से 2 लाख रुपये निकाल लिए। मुश्ताक किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से निकल भागे।
शिवम यादव ने बताया, "मुश्ताक सर और उनका परिवार उनके साथ हुई घटना से पूरी तरह हिल गया था। कल, मैं बिजनौर गया और आधिकारिक एफआईआर दर्ज कराई। हमारे पास फ्लाइट टिकट, बैंक खाते और यहां तक कि एयरपोर्ट के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सबूत हैं। मुश्ताक का मोहल्ले और यहां तक कि उस घर को भी पहचान सकते हैं जहां उन्हें रखा गया था। मुझे लगता है कि पुलिस टीम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी।”
राजेश पुरी के साथ भी यही हुआ
सुनील पाल और मुश्ताक के अलावा अभिनेता राजेश पुरी ने भी सितंबर में ऐसी ही एक घटना साझा की थी और दावा किया था कि वह उस स्थिति से बच निकले थे। उन्होंने बताया कि उन्हें 35,000 रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया था और मेरठ में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हवाई जहाज के टिकट भेजे गए थे। हालांकि, उन्हें कभी औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला। दिल्ली पहुंचने के बाद, उन्होंने उन्हें एक अलग कार में बैठा दिया गया। फिर वे मेरठ की ओर बढ़ने लगे, और जब मैंने पूछा कि क्यों, तो उन्होंने अस्पष्ट जवाब दिए। तभी मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। मैंने उन्हें असहज करने के लिए दिल्ली में अपने मजबूत संबंधों का जिक्र किया। जब हम मेरठ से 12 किलोमीटर दूर थे, तो वे मुझे एक ढाबे पर खाना खिलाने ले गए। वहां अपहरणकर्ताओं ने कहा कि उनका अपहरण कर लिया गया है। हालांकि, बाद में उन्हें बॉर्डर पर छोड़ दिया गया।