Meerut News : मेरठ में एक बार फिर चाइनीज मांझा बना हत्या का कारण, तड़प-तड़पकर युवक की निकली जान

Meerut News : चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध होने के बाद भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है। मांझे से युवक की गर्दन कट जाने के कारण खून का अत्यधिक रिसाव अजय की मौत का कारण बना है।;

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-09-23 23:06 IST

Meerut News : सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद मौत का चाइनीज मांझा खूब बिक रहा है। खास बात यह है कि इस मौत के मांझा से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लेकिन बावजूद इसके अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं। आज यहां हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में चाइनीज मांझे ने एक युवक की जान ले ली। युवक की गर्दन में फंसे चाइनीज मांझे ने गला काट दिया और अत्यधिक खून बह जाने से युवक की मौत हो गई। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने जान बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन युवक को बचा नहीं पाए।    

मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी 24 वर्षीय पुत्र चंद्रपाल दवाई का कारोबार करते थे। अजय आज बाइक से मेरठ से अपने गांव रसूलपुर लौट रहे थे। मोदीपुरम फ्लाईओवर पर अचानक चाइनीज मांझा अजय की गर्दन फंस गया ।

चीनी मांझे ने गर्दन में इतना गहरा घाव 

चाइनीज मांझा (फोटो- सोशल मीडिया)

युवक की गर्दन कटी 

पुलिस के मुताबिक, चीनी मांझे ने गर्दन में इतना गहरा घाव कर दिया कि वह बाइक रोकता उससे पहले ही गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि मांझे से युवक की गर्दन कट जाने के कारण खून का अत्यधिक रिसाव अजय की मौत का कारण बना है। उधर, जैसे ही घटना का पता अजय के परिजनों को लगा परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव युवक के परिजनों को सौंप दिया गया।

यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में ग्‍लास कोटेड और अन्य खतरनाक मांझों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई हुई है। इसके बावजूद मेरठ में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पतंग उड़ाने के लिए ज्यादातर लोग चाइनीज मांझे का प्रयोग करते हैं।

Tags:    

Similar News