Meerut News: भाकियू मेरठ मंडल की मासिक बैठक में अपील, किसानों पर किए अत्याचारों को याद रखकर करें मत का सही इस्तेमाल

Meerut News: जनपद में आज चौधरी चरण सिंह पार्क पर हुई भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल की मासिक बैठक हुई। इस बैठक में इस चुनाव में किसानों से विगत वर्ष हुए किसानों पर अत्याचारों को याद रखकर अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील की गई।;

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-27 20:21 IST

Meerut News: भाकियू मेरठ मंडल की मासिक बैठक। 

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में आज चौधरी चरण सिंह पार्क (Chaudhary Charan Singh Park) पर हुई भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल (Bhartiya Kisan Union Meerut Mandal) की मासिक बैठक हुई। इस बैठक में इस चुनाव (UP Election 2022) में किसानों से विगत वर्ष हुए किसानों पर अत्याचारों को याद रखकर अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील की गई। मास्टर जगसोरंन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन दिनेश खेडा ने किया ।

किसानों की तमाम समस्याओं पर हुई चर्चा

बैठक में मेरठ मंडल के किसानों की तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई और निस्तारण के लिए रूपरेखा तैयार की गई। चुनावकाल के मध्यनजर इस बार की मासिक बैठक में समस्याओं से संबंधित अधिकारियों/विभागों को चुनाव उपरांत आगामी मंडल की मासिक बैठक में उपस्थित रहने के विषय में मंडल कमेटी द्वारा पूर्व सूचना की जिम्मेदारी मंडल के मुख्य पदाधिकारियों को सौंपी गई। भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल (Bhartiya Kisan Union Meerut Mandal) के विस्तार क्रम को गति देते हुए मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान (Circle President Guddu Pradhan) ने रविन्द्र दौरालिया को मंडल उपाध्यक्ष, नरेश मवाना को मंडल संगठन मंत्री, उदयवीर सिंह को मंडल महासचिव, विनीत सांगवान को मंडल सचिव, रामबोस को मंडल सचिव, मास्टर जगसोरंन को मंडल कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया ।

बैठक में बोलते हुए मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान (Circle President Guddu Pradhan) ने कहा कि मेरठ मंडल (Bhartiya Kisan Union Meerut Mandal) की मासिक बैठक हर माह की 27 तारीख को मेरठ कमीश्नरी पर आयोजित होती है। ये हमारी दूसरी मासिक बैठक है पर इस बार चुनावकाल के कारण किसानों से संबंधित तमाम अधिकारीगण चुनाव संबंधित कार्यो में व्यस्त हैं, जिस कारण मंडल के किसानों की तमाम समस्याओं का निस्तारण लंबित हो रहा है। अगली मासिक बैठक में अगले पिछले सभी लंबित समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा ।

गुड्डू प्रधान (Circle President Guddu Pradhan) ने बताया कि देश का किसान काले कानून के विरोध में चले देश के सबसे बड़े किसान आंदोलन (Kisan Andolan) व उसमें शहीद हुए सैकड़ों किसानों की शहादत को भूला नहीं है। आज भी हमारी आंखें शहीद किसानों की शहादत को याद कर नम रहतीं है, अब इस चुनावी माहौल में प्रदेश के हर किसान को विगत वर्ष हुए किसानों पर अत्याचारों को याद रखकर अपने मत का सही इस्तेमाल करना होगा ताकि भविष्य में कोई भी सरकार किसानो पर इस तरह का अत्याचार करने से पहले सैकड़ों बार सोचे ।

आंदोलन के कारण पूरे देश का किसान एकजुट: मनोज त्यागी

 इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी (District President Manoj Tyagi) ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश के सबसे बड़े किसान आंदोलन के कारण पूरे देश का किसान एकजुट है।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानो को बहुत ही सूझबूझ से काम लेते हुए अपनी मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। हम वो दौर कैसे भूल जाएं जब देश के अन्नदाताओ को ही आतंकवादी घोषित करने का प्रयास किया जा रहा था ।

बैठक में ये रहे उपस्थित

 इस बैठक में आज महबूब अली,उदयवीर सिंह, निशांत त्यागी सुन्दर सिंह, इन्दजीत सिंह, सुशील कुमार पटेल, अमनदीप सिंह, मोनू छुर्र,हाजी जुनेद, मनोज खत्री, सचिन डूंगर, सतेंन्द्र, रविन्द्र, रवि चौधरी, सतेंन्द्र तालियान, प्रदीप शर्मा, रोहित शर्मा, हेमप्रकाश, प्रदीप कुमार, धीरेन्द्र सिंह, कल्लू छुर्र, अनिल , निक्की छुर्र, हरेन्द्र गुज्जर, हरवीर सिंह, मोनू, प्रेमपाल सिंह, रोहित  विक्रांत सांगवान, मनोज चौधरी, सौरभ, प्रदीप चौधरी, हरेन्द्र यादव, होशियार सिंह, अशफाक प्रधान, प्रशांत चौधरी, अनिल जाखड, अमरीश सकौती, सलीम भमरा, गुलवीर सिंह, प्रमोद शर्मा, विरंश चौधरी, योगेन्द्र राहन आदि यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News