UP Election 2022 News: मेरठ में बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र देने कल आयेंगे जेपी नड्डा
UP Election 2022 News: 11 दिसम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) का मेरठ दौरा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान नड्डा 'बूथ जीते तो सीट जीते' के नारे को साकार करने के लिए चुनावी टिप्स देंगे।;
Meerut: 11 दिसम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) का मेरठ दौरा (Meerut Visit) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी की नजर पश्चिमी यूपी की (Western UP) विधानसभा सीटों पर है। ऐसे में जेपी नड्डा 11 दिसंबर को पश्चिम यूपी के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों के 25000 बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन कर उनसे सीधी बात करेंगे। इस दौरान नड्डा (BJP National President JP Nadda) 'बूथ जीते तो सीट जीते' के नारे को साकार करने के लिए चुनावी टिप्स देंगे। दरअसल, भाजपा की दृष्टि से पश्चिमी उप्र में 14 जिलों में 71 विस सीटे हैं, जिसमें वर्तमान में भाजपा के पास 51 विधायक हैं। लेकिन 2022 विस चुनावों में सपा-रालोद के गठबंधन की वजह से चुनावी लड़ाई कड़ी हो गई है। इसको देखते हुए भाजपा संगठन को नए सिरे से धार देने में जुट गई है।
प्रदेशभर में दिग्गज नेता बूथ अध्यक्षों को रिचार्ज कर पार्टी की ताकत बढ़ा रहे हैं। भाजपा मोदी-योगी फैक्टर और अपने संगठन के दम पर एक बार फिर सत्तासीन होने का दावा कर रही है। इस कड़ी में पार्टी ने माइक्रोमैनेजमेंट प्लान के तहत पश्चिमी उप्र के 27500 सक्रिय बूथों में से करीब 25 हजार बूथों के साथ संवाद करने का कार्यक्रम बनाया है। क्षेत्रीय प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा (Regional spokesperson Gajendra Sharma) ने बताया कि पार्टी हर कार्यकर्ता और हर घर तक पहुंचने के मैनेजमेंट पर काम कर रही है।
पश्चिम यूपी की 71 विधानसभा सीटों पर विजय यात्रा निकालेगी बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता (Regional spokesperson Gajendra Sharma) के अनुसार 11 दिसंबर को मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय (Subharti University) में मेरठ-सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों के 25,000 बूथ अध्यक्षों से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) बात करेंगे। 2022 (UP Election 2022) में पार्टी की फतह के लिए बूथ मैनेजमेंट की चक्रव्यूह रचना समझाएगा। उन्होंने बताया कि बीजेपी पश्चिम यूपी की 71 विधानसभा सीटों पर विजय यात्रा निकालेगी। 15 दिसंबर के बाद सहारनपुर से इस यात्रा की शुरुआत होगी।
विजय यात्रा के दौरा वेस्ट यूपी में छह जनसभाएं भी होंगी। बीजेपी प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा (Regional spokesperson Gajendra Sharma) का कहना है कि चुनाव के दौरान वेस्ट यूपी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की सभाएं जगह-जगह होंगी। इसके लिए हर जिले में अलग-अलग जनसभा प्रभारी बनाए हैं। ताकि जनसभाएं कामयाब हो। दरअसल,इस बार किसान आंदोलन के बाद असहज महसूस कर रही बीजेपी पश्चिमी यूपी में अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने के लि कोई कमी नही छोड़ना चाहती है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।