Meerut News: फिर डरा रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 15 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 46
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में बीते 24 घंटों में कोविड के 15 नए मामले सामने आए। अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 46 हो गई है। कोविड के 4,495 सैंपलों की जांच में आज 15 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद (Meerut District) में बीते 24 घंटों में कोविड के 15 नए मामले (Corona Case In Meerut) सामने आए। अब जनपद में सक्रिय मरीजों (Active Corona Case In Meerut) की संख्या 46 हो गई है। कोविड के 4,495 सैंपलों की जांच में आज 15 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
नए मिले मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे : CMO
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन (Chief Medical Officer Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कि 4 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 42 मरीज घर पर ही उपचार करा रहे हैं। डॉ.अखिलेश मोहन (Chief Medical Officer Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार नए मिले मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे। विदेश से 70 लोग और आए हैं। 21 नवंबर से अब तक 2354 लोग आ चुके हैं, जिनमें से 1,358 की जांच हो चुकी है, 9 लोग बिना जांच वापस चले गए, 192 के नंबर रिपीट निकले हैं। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के 3.20 लाख किशोरों को टीका लगेगा।
अभी तक प्रतिदिन इकाई के अंक में संक्रमित मिल रहे थे। दिसंबर महीने का अंतिम सप्ताह आते-आते संक्रमण के नए मामले अचानक बढऩा शुरू हो गए हैं। लगातार ब़ढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को तीसरी लहर की शुरुआत माना जा रहा है। पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग (health Department) और प्रशासन ने अपनी तैयारियां दुरुस्त कर ली हैं। साधन हो या सजगता, वैक्सीनेशन से लेकर हर पहलू पर बचाव के इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं।
कोविड-19 से निपटने के लिए 50 से ज्यादा अस्पताल तैयार
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन (Chief Medical Officer Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कोविड-19 (Covid-19) से निपटने के लिए तीन बड़े कॉलेज, पांच निजी अस्पताल, सभी सरकारी अस्पताल समेत 50 से ज्यादा अस्पताल तैयार कर लिए हैं। एलएमओ, सिलेंडर, कैप्सूल, ऑक्सीजन प्लांट की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। जिले में 28 ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय हैं। निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलाकर 6000 से ज्यादा बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। बच्चों के लिए मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीकू वार्ड तैयार किया गया है। जिले में 500 से अधिक वेंटिलेटर सरकारी व निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।