Meerut News: पुलिस और गोकशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, 25 हजार के 2 इनामी गोकश घायल,75 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद

meerut News: मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने आज सुबह बताया कि एसएचओ सरधना प्रतार सिंह और एसएचओ सरूरपुर अजय शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम देर रात करनाल हाईवे पर भूनी फ्लाईओवर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-15 10:05 IST

पुलिस और गोकशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, 25-25 हजार के 2 इनामी गोकश घायल,75 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद (newstrack)

meerut News, meerut ki taza khabar, two cow smugglers injured, 75 kg meat recovered, police and cow smugglers clash, meerut Breaking news, meerut Viral News, up News, UP Taza Samachar, UP Live News, UP Latest Update In Hindi Samachar

meerut News:  मेरठ जिले के देहात क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो गौ तस्कर घायल होकर गिरफ्तार हो गए। इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और ये वांछित भी चल रहे थे। देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (देहात) राकेश कुमार मिश्रा ने आज सुबह बताया कि एसएचओ सरधना प्रतार सिंह और एसएचओ सरूरपुर अजय शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम देर रात करनाल हाईवे पर भूनी फ्लाईओवर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान एक टेंपो को रुकने का इशारा किया गया, जिस पर टेंपो चालक सुहैल पुत्र सलीम निवासी बड़ी कुरैशियान मस्जिद के पास नाला जली कोठी थाना देहली गेट जिला मेरठ और पीछे बैठे व्यक्ति शादाब पुत्र मोहम्मद इशहाक निवासी धाबाई नगर शास्त्री नगर थाना नौचंदी जिला मेरठ ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। मौके पर मौजूद चेकिंग कर रहे पुलिस बल ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की जिससे सुहैल के दाहिने पैर में और शादाब के बाएं पैर में गोली लग गई।

आरोपियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सरूरपुर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा एक टेंपो में तीन प्लास्टिक के बोरे में रखा करीब 75 किलो गोमांस बरामद किया गया है।

आरोपी थाना सरधना से गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 तथा थाना सरूरपुर से गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 के वांछित अपराधी हैं तथा 25-25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हैं। गिरफ्तार आरोपी जिस व्यक्ति को मांस बेचते थे, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News