Meerut News: मेरठ में बोले केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर, आईटी पार्क शुरु होने से नौकरियों की होगी बरसात

Meerut News: आज सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया - इन्क्यूबेशन केंद्र का उद्घाटन करने मेरठ आए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-28 18:11 IST

उद्घाटन करते केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर 

Meerut News: मेरठ में आईटी पार्क (IT Park in Meerut) शुरु होने से नौकरियों की बरसात होगी और स्थानीय युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब सेमीकंडक्टर (इलेक्ट्रानिक्स) बनाने के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। दक्षिण पूर्वी एशिया (South East Asia) की कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में अपने उद्योग लगाने के लिए रुची दिखाई है। ये बातें आज सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (Software Technology Park of India) - इन्क्यूबेशन केंद्र (Incubation Center) का उद्घाटन करने मेरठ आए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister of State for Information Technology Rajiv Chandra Shekhar) ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहीं। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister of State for Information Technology Rajiv Chandra Shekhar) ने कहा कि बेंगलुरु और चेन्नई के बाद मेरठ अगले आईटी केंद्र (IT Center) के रुप में उभर कर आएगा।

''वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने का उद्देश्य फर्जीवाड़े को रोकना''

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister of State for Information Technology Rajiv Chandra Shekhar) ने कहा कि परिवहन का हब तो मेरठ बन ही रहा है। अब यह आईटी हब बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत काम हो रहा है। सड़कों के जाल तो बिछ ही रहे हैं पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (five international airports) भी यहां बने हैं। इसके अलावा मेट्रो, रैपिड के काम तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने का उद्देश्य फर्जीवाड़े को रोकना है। इसका विरोध वे लोग कर रहे हैं,जो सालों से फर्जी मतदान कराते रहे हैं। इससे किसी की कोई सूचना खत्म होने का मामला नहीं है।            

आईटी पार्क शुरु होने से नौकरियों की होगी बरसात: राज्यमंत्री

वहीं, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (Software Technology Park of In india)- इन्क्यूबेशन केंद्र के उद्घाटन के मौके पर राज्यमंत्री राजीव चंद्र शेखर (Union Minister of State for Information Technology Rajiv Chandra Shekhar) ने कहा कि आईटी पार्क (IT Park) शुरु होने से नौकरियों की बरसात होगी और स्थानीय युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा स्टार्टअप भारत से आ रहे हैं। अब समय दो और तीन टियर वाले शहरों का आ गया है। मेरठ और लखनऊ जैसे शहरों से यूनिकोर्न निकलेंगे। यानी 8000 करोड़ मूल्य वाली स्टार्टअप कंपनी। उन्होंने कहा कि यहां बने सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्यात होंगे। अगले पांच साल में डिजिटल हब बनेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए यह लाभ का स्थान बनेगा।

अब छोटे शहर आईटी क्षेत्र में बनाएंगे पहचान

राज्यमंत्री राजीव चंद्र शेखर (Union Minister of State for Information Technology Rajiv Chandra Shekhar) ने कहा कि अब बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद जैसे शहर ही नहीं अब छोटे शहर आईटी क्षेत्र (IT Sector) में पहचान बनाएंगे। इंडिया की शुरुआत के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि कैसे इससे युवाओं को अवसर दें। यह उसी का परिणाम है कि आठ लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। डिजिटल इंडिया (Digital India) का यह डिजिटल उप्र है। कई शहरों में इंटरनेट एक्सचेंज खोले जा रहे हैं इससे इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव भुवनेश कुमार, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सोमेंद्र तोमर भी मौजूद थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News