Meerut: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने की नवम्बर माह में बम्पर कमाई, सवारी को सफर करवाने में मेरठ रहा अव्वल
यूपी रोडवेज अपर प्रबन्ध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका के अनुसार यूपी रोडवेज के प्रदेश में कुल 20 रीजन हैं। इनमें नवम्बर माह में मेरठ रीजन की बसों में कुल 42.92 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया। जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है।;
Meerut: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) ने बीते नवम्बर माह में 48.49 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है। यूपी रोडवेज (UP Roadways) के प्रबन्ध निदेशक नवदीर रिनवा (Managing Director Navdeer Rinwa) ने इस उपलब्धि के लिए निगम के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई देते हुए यह आशा जताई है कि निगम को अपने इन उत्साहवर्धक परिणामों का स्तर आगामी महीनों में बढ़ी हुई यात्री उपलब्धता के दृष्टिगत बनाये रखना होगा और शत-प्रतिशत स्वस्थ, स्वच्छ, सुविधाजनक बसों का संचालन सुनिश्चित करते हुए अधिकाधिक यात्रियों को यात्रा सुविधा सुलभ कराई जानी होगी।
बता दें कि नवम्बर माह में दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर परिवहन निगम(Uttar Pradesh Transport Corporation) द्वारा प्रदेश में बड़ी संख्या में अतिरिक्त बसों को बेड़ा सड़कों पर उतारा गया था। रोशनी का त्योहरा दीपावली हिंदू धर्म के खास त्योहारों में से एक है। दीपावली का उत्सव 5 दिनों तक चलता है जो धनतेरस से शुरू होकर नरक चतुर्दशी, मुख्य पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा से होते हुए भाई दूज पर समाप्त होता है। इसके बाद छठ पर्व आता है।
यूपी रोडवेज (UP Roadways) अपर प्रबन्ध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका (Additional Managing Director Sarneet Kaur Broka) के अनुसार यूपी रोडवेज के प्रदेश में कुल 20 रीजन हैं। इनमें नवम्बर माह में मेरठ रीजन (Meerut Region) की बसों में कुल 42.92 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया। जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है। वहीं झांसी रीजन (Jhansi Region) की बसों में 6.73 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया,जो कि प्रदेश में सबसे कम है। मेरठ के बाद दूसरे नम्बर पर लखनऊ रीजन (Lucknow Region) रहा है जिसकी बसों में इस दौरान कुल 38.96 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया। तीसरे नम्बर पर मुरादाबाद रीजन (Moradabad Region) रहा है, जिसकी बसों में कुल 36.78 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया। चौथे नम्बर पर सहारनपुर रीजन (Saharanpur Region) रहा है जिसकी बसों में कुल 33.62 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया। पांचवे नम्बर पर गाजियाबाद रीजन (Ghaziabad Region) रहा है, जिसकी बसों में 31.26 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया। छठे नम्बर पर हरदोई रीजन (Hardoi Region) रहा है जिसकी बसों में 29.98 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया।
क्षेत्र ले जाये गये यात्री(लाख में)
हरदोई 29.98
गाजियाबाद 31.26
देवीपाटन 8.29
नोएडा 14.65
बरेली 21.50
मेरठ 42.92
कानपुर 17.14
झांसी 6.73
मुरादाबाद 36.78
लखनऊ 38.96
वाराणसी 15.32
इटावा 14.62
अलीगढ़ 25.07
गोरखपुर 26.24
चित्रकुट 12.45
सहारनपुर 33.62
प्रयागराज 18.80
आगरा 18.96
आजमगढ़ 10.56
अयोध्या 10.89
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।