Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा, दो स्कूल वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत, आधा दर्जन बच्चे घायल

Muzaffarnagar Accident News Today: दोनों स्कूली वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गाड़ी चालक सहित आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हुए हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-02-17 10:29 IST

मुजफ्फरनगर हादसा (फोटो- न्यूजट्रैक)  

Muzaffarnagar Accident News Today: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर शहर (Muzaffarnagar) से सामने आ रही है, जहां पर सुबह सुबह एक भीषण हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह घना कोहरा (Dense Fog) होने के चलते दो स्कूल वाहनों में जबरदस्त टक्कर (School Vehicles Collision) हो गई, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गए। 

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों स्कूली वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गाड़ी चालक सहित आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। बच्चों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया  है। वहीं, तीन स्कूली बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह पूरी घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र (Thana Nagar Kotwali Chetra) के बढ़ाना मोड (Bhadana Mod) की है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के मुज़फ्फरनगर शाहपुर मार्ग पर हुए हादसे को आलाधिकारियों ने कहा कि छात्र लक्षित मलिक, तेसिक मलिक, समीर और एक छात्रा के साथ साथ एक बस के ड्राईवर को गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों द्वारा मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

कोहरे के चलते हुआ हादसा

आपको बता दें कि घटना उस समय की है, जब आज सुबह रवीन्द्रनाथ टैगोर पब्लिक स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर शाहपुर से मुज़फ्फरनगर की ओर आ रही थी, तो उसी दौरान जीडी गोयनका स्कूल की भी एक मिनी बस बच्चों को लेकर मुज़फ्फरनगर से शाहपुर की ओर जा रही थी। कोहरा अधिक होने के चलते दोनों स्कूल बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें मिनी बस के तो परखच्चे उड़ गए थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News