Muzaffarnagar Police: मुजफ्फरनगर पुलिस बनेगी स्मार्ट, टेक्नॉलॉजिकल कोलब्रेशन की कर रही शुरूआत

Muzaffarnagar Police Smart: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस अब स्मार्ट पुलिस बनने जा रही है। इसके चलते आज मुजफ्फरनगर की पुलिस 5IRE कंपनी के साथ जुड़कर टेक्नॉलॉजिकल कोलब्रेशन की शुरूआत कर रही है।

Report :  Amit Kaliyan
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-21 19:02 IST

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर पुलिस बनेगी स्मार्ट पुलिस। 

Muzaffarnagar Police Smart: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर (District Muzaffarnagar) की पुलिस अब स्मार्ट पुलिस (Smart Police) बनने जा रही है। इसके चलते आज मुजफ्फरनगर की पुलिस (Muzaffarnagar Police) 5IRE कंपनी के साथ जुड़कर टेक्नॉलॉजिकल कोलब्रेशन की शुरूआत कर रही है।

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव (Muzaffarnagar SSP Abhishek Yadav) लगातार अपनी पुलिसिंग को हर वो सुविधा मुहैया करने की जुगत में लगे हुए है। जो उनकी पुलिस को उच्य श्रेणी की पुलिस बना सके। उसमे चाहे वो पुलिसकर्मियो के खानपान की बात हो या फिर उनके फिटनेस से संबंधित इन सभी पर अभिषेक यादव (Muzaffarnagar SSP Abhishek Yadav) लगातार कार्य कर रहे है। जिसके चलते उन्होंने जनपद की पुलिस लाइन में एक फिटनेस सेंटर और पुलिस कैफे की भी शुरुआत की है। साथ ही उन्होने हर थाने में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आदर्श बैरक भी बनवाए है। जो सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त है।

टेक्नालॉजी के माध्यम से पुलिसिंग की व्यवस्थाओं को ओर किया जाएगा अच्छा

इसी क्रम में अब एसएसपी अभिषेक यादव (SSP Abhishek Yadav) मुजफ्फरनगर की पुलिस (Muzaffarnagar Police) को स्मार्ट पुलिस बनाने की ओर अग्रसर है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक यादव (SSP Abhishek Yadav) ने बताया की टेक्नालॉजी के माध्यम से उनके द्वारा अपनी पुलिसिंग की व्यवस्थाओं को ओर अच्छा किया जाएगा। एसएसपी अभिषेक यादव (SSP Abhishek Yadav) की माने तो स्मार्ट पुलिसिंग पर इस समय भारत में सभी जगहों पर जोर दिया जा रहा है।

इसी स्मार्ट पुलिसिंग के अंतर्गत आज मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) टेक्नालॉजिकल कोलेब्रेशन (technological collaboration) में एंटर कर रही है। 5IRE कंपनी के साथ जो एक डिस्ट्रीब्यूटिड कम्पूटरिंग नेटवर्क है। ब्लॉक्सी टेक्नालॉजी को हम स्मार्ट पुलिसिंग के अंतर्गत यूज कर सकते है। जिससे आम लोगों को कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से पुलिस के पास जाए बगैर ही उन्हें सारी जानकारी ऑनलाइन मिल सके अब चाहे वो क्राइम से सम्बंधित हो या फिर ट्रैफिक से सम्बंधित इससे मुजफ्फरनगर पुलिस में पारदिर्शता आधुनिकता एवं नागरिक समन्वयता बढ़ेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News