UP Election 2022: मुजफ्फरनगर में बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, FIR दर्ज

UP Election 2022: मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Report :  Amit Kaliyan
Published By :  Shreya
Update:2022-01-17 11:23 IST

बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों (UP Election 2022 Date) का एलान होते ही राज्य में आचार संहिता (Aachar Sanhita) भी लागू हो गई है। इस बीच यूपी के शहर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन (Code Of Conduct Violations) करने पर बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक (Umesh Malik) पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। उमेश मलिक के खिलाफ आचार संहिता व कोविड 19 अधिनियम के तहत यह मुकदमा दर्ज हुआ है। 

बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन (Aachar Sanhita Ka Ullanghan) किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उमेश मलिक सहित अन्य 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि उमेश मलिक मुजफ्फरनगर बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र (Budhana Assembly Seat) से बीजेपी प्रत्याशी हैं। यह जनपद की हॉट सीट मानी जाती है। जहां पर उमेश मलिक पहले से ही विधायक रह चुके हैं और बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन से प्रत्याशी राजपाल बालियान उनके समक्ष चुनाव लड़ रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला?

इस बीच उमेश मलिक अपने विधानसभा बुढ़ाना पहुंचे तो वहां पर उनके समर्थकों ने भारी भीड़ जमा कर रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बुढ़ाना कस्बे में होते हुए उमेश मलिक ने अपनी गाड़ियों का काफिला निकाला। इस मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बुढ़ाना से बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक सहित अन्य 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड19 के अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

आपको बताते चलें जनपद मुजफ्फरनगर में छह विधानसभाओं पर प्रथम चरण में चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी पूरी तरह मैदान में उतर चुके हैं। इसी दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी पूरी तरह आचार संहिता का उल्लंघन भी करते हुए नजर आ रहे हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News