Muzaffarnagar News: विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही शादी के कार्ड पर अखिलेश यादव बने मुख्यमंत्री
Muzaffarnagar News: शादी के निमंत्रण पत्र अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव की भी तस्वीर है।;
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 10 मार्च को मतगणना और चुनाव परिणाम आने हैं। कयास भले ही जो लगाए जा रहे हों, मगर एक जगह ऐसा है जहां रिजल्ट आने से पहले ही अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री मान लिया गया है। यह मामला पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का है।
दरअसल, जिले में एक शादी का निमंत्रण पत्र सुर्ख़ियों में है। इस निमंत्रण पत्र पर न सिर्फ अखिलेश यादव की फोटो लगी है, बल्कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अब संरक्षक मुलायम सिंह यादव तथा रामगोपाल यादव की भी फोटो लगी है। ये दिखाने की कोशिश की गई है, कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन चुके हैं और अब केवल शपथ लेना बाकी है। निमंत्रण पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है मामला?
समाजवादी पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव शमशेर मलिक के छोटे भाई अमजद मलिक की शादी आगामी 21 मार्च को होनी है। जिसके लिए शमशेर मलिक ने शादी के कार्ड छपवाए। इस कार्ड पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और वर्तमान में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ रामगोपाल यादव के फोटो लगी है। शादी कार्ड पर बाकायदा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ से निमंत्रण पत्र भी भेजा गया है।
क्या कहते हैं कार्ड छपवाने वाले?
इस बारे में समाजवादी पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक कहते हैं, 'सोशल मीडिया पर जो शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, वह मेरे छोटे भाई की शादी का है। मेरे भाई की शादी 21 मार्च को होनी है। शमशेर कहते हैं, उस कार्ड पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की तस्वीर छपी है। इसी वजह से यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया, यूपी ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी इस कार्ड को लोग पसंद कर रहे हैं।
'हम इस शादी में जरूर आएंगे'
शमशेर ने आगे कहा, 'अखिलेश यादव जी देश के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। विधानसभा चुनाव में जिस तरह से उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें बंपर वोट किया है। उससे जाहिर है कि प्रदेश की जनता माननीय अखिलेश यादव जी को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। इसी वजह से भाई की शादी की कार्ड पर अखिलेश जी की तस्वीर लगाई गई है। शमशेर कहते हैं, इसका लाभ हमें यह मिला है की हमने जिस किसी को भी शादी का कार्ड भेजा है, उन्होंने इस कार्ड को देखकर हमें फोन पर कहा है कि हम इस शादी में जरूर आएंगे।'
दूल्हे के भाई ने कहा, 'अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देश पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। यही नहीं अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बन चुके हैं। बस केवल मुख्यमंत्री की शपथ लेनी बाकी है।'