Lucknow: नगर निगम का करोड़ों रुपये दबाये बैठे हैं गृह कर बड़े बकायेदार, मकान कुर्क-सील हुए

Lucknow: राजधानी में ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो लंबे समय से गृह कर नहीं जमा कर रहे हैं। इनमें कई सरकारी दफ्तर भी शामिल हैं।

Update: 2022-08-27 16:12 GMT

Lucknow: राजधानी में ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो लंबे समय से गृह कर नहीं जमा कर रहे हैं। इनमें कई सरकारी दफ्तर भी शामिल हैं। नगर निगम की लाख अपील और नोटिस के बावजूद इनके कान में जूं नहीं रेंगी। जिसके बाद शनिवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Inderjit Singh) के निर्देश पर जोन 1 से 8 तक गृह कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार कुर्की, वसूली और सील का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भी इन बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला. बता दें नगर निगम की तरफ से हाउस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 31 अगस्त तक कर दी गई है।

जोन-1

जोन-1 में जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में जेसी बोस वार्ड में निरूपमा दूबे बालाकदर रोड भ.सं. 129/007/एफ.एफ.-111 पर 3,10,134 रुपया बकाया, एस. अग्रवाल बालाकदर रोड 129/007/एफ.एफ.-117 पर 3,21,381 रुपया बकाया, संजय अग्रवाल बालाकदर रोड 129/007/एफएफ-127 पर बकाया रु. 1,60,690 रुपया बकाया, अतुल चरन विधान सभा मार्ग 47/057/1 पर बकाया 1,04,00,000 रुपया जमा न होने के कारण मौके पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।

अभियान में कार्लटन होटल राणा प्रताप मार्ग पर 37,00,000 रुपया का गृह कर व 15,00,000, डब्लूपीसीएल अशोक मार्ग 6 फ्लोर का बकाया गृहकर 6 लाख के विरूद्ध 1,50,000.00, महेश जगतियानी कैण्ट रोड 118/108 बकाया गृहकर 1,20,000.00 के विरूद्ध रुपया 25,000 का भुगतान किया गया। अभियान में कुल 4 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया 3 प्रतिष्ठानों से आंशिक भुगतान के रूप में कुल 17,95,000 रूपये की वसूली की गयी।

जोन-2

मालवीय नगर में लोक निर्माण विभाग के गोदाम पर 39,74,787 रूपये गृहकर बकाया होने पर गोदाम में सील कर दिया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड लेबर कॉलोनी एवं मालवीय नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही करतें हुए भवन संख्या सी-7/205 स्वामिनी शोभा रानी पर कुल अवशेष रुपया 3,58,615 व भवन संख्या 284/223/1 के मो. मुख्तार पर कुल 1,70,823.00 रूपये बकाया था। अभियान के दौरान सीलिंग की कार्यवाही में 1,35,000.00 रूपये मौके पर वसूल किया गया।

जोन-3

जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट 3 के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में वार्ड महाकवि जयशंकर प्रसाद में सतीश नारायण अग्रवाल पर रुपया 8,84,834, बृजेन्द्र अग्रवाल पर रु. 6,32,898, कलासरन पर रु. 1,79,779, सतीश चन्द्र अग्निहोत्री पर 26,481, अर्चना खरे पर रू. 36,211 और राजदुलारी पर रु. 36,212 व 36,212 व वार्ड अयोध्यादास द्वितीय में सुनील सिंह पर रु. 17,992 कुल रु. 18,50,619 गृहकर बकाया होने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। अभियान में सतीश चन्द्र अग्निहोत्री द्वारा रु. 26,481 का भुगतान मौके पर किया गया।

जोन-7

उप नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी जोन-7 के नेतृत्व में बड़े बकायेदारो के विरुद्ध चलाये गये अभियान में वार्ड लोहिया नगर स्थित आरिफ विकास चैम्बर विकास नगर, विजय त्रिपाठी दुकान संख्या जीएफ/ए-006-सीसी पर बकाया रु. 1,13,303 एवं मेसर्स त्रिपाठी दुकान संख्या जीएफ/ए/006-सीसी पर बकाया रु. 74,884 जमा न होने पर 02 दुकान/प्रतिष्ठान पर कुर्की की कार्यवाही की गयी। शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड में शुएब खान दुकान सख्ंया 529डी/038सीसी पर बकाया रु. 18,28,543 एवं शंकरपुरवा तृतीय वार्ड गरीबे दुकान संख्या-529ए/567 खुर्रम नगर पर बकाया रु. 57,937 होने पर दुकान को सील किया गया व इस्माइल काम्प्लेक्स में स्थित दुकान संख्या 529सी/034-सीसी पर रु. 1,52,107 जमा न होने पर मौके पर सील किया गया। आज के अभियान में कुल 5 दुकानों/प्रतिष्ठानों को सील किया गया तथा आंशिक भुगतान 3,00,000 रूपये की धनराशि जमा करायी गयी।

जोन-8

जोनल अधिकारी जोन-7 प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में बड़े बकायेदारो के विरुद्ध चलाये गये अभियान में गृहकर के बडे बकायदारो के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही के दौरान भवन संख्या एफ-227 पर बकाया रु. 6,46,737, भवन संख्या एस-178 पर बकाया रु. 2,47,987, भवन संख्या एस 428, 429 पर बकाया रु. 4,06,929 मोहल्ला-ट्रान्सर्पोट नगर वार्ड-राजाबिजली पासी प्रथम में मौके पर गृहकर प्राप्त न होने के कारण भवन को सील किया गया।

Tags:    

Similar News