यूपी में बाकी राज्यों से सत्ता मिल रहा पेट्रोल-डीजल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जारी किए आंकड़े
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मण्डलीय समीक्षा के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल के जनपद लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव का दौरा कर कानून व्यवस्था एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा उनके द्वारा की गयी।;
Lucknow News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज प्रदेश के मुख्य कर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अप्रैल महीने में हुए कुल प्राप्त हुए राजस्व की जानकारी दी। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अप्रैल महीने में कुल रुपये 12,854.10 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि वर्ष 2021-22 के अप्रैल माह में 11,196.49 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार अप्रैल 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में 1657.61 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
जीएसटी के अन्तर्गत अप्रैल 2022 में कुल 5894.56 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई
वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत अप्रैल 2022 में कुल 5894.56 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। जबकि पिछले वर्ष अप्रैल 2021 के माह में यह 5157.11 करोड़ रुपये थी। वैट के अन्तर्गत अप्रैल 2022 में 956.63 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि पिछले माह अप्रैल 2021 में 826.53 करोड़ रुपये थी। आबकारी के अन्तर्गत अप्रैल 2022 में कुल 3153.32 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि अप्रैल 2021 में 3240.77 करोड़ रुपये थी।
स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2022 की राजस्व प्राप्ति 1911.23 करोड़ है
सुरेश खन्ना ने बताया कि स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2022 की राजस्व प्राप्ति 1911.23 करोड़ है जबकि अप्रैल 2021 में 1218.39 करोड़ थी। परिवहन विभाग के अन्तर्गत अप्रैल 2022 की राजस्व प्राप्ति 734.89 करोड़ है। जबकि अप्रैल 2021 में 553.95 करोड़ थी। भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2022 में 203:47 करोड़ है जबकि गत वर्ष माह अप्रैल 2021 में 199.74 करोड़ रुपये थी।
प्रदेश में डीजल एवं पेट्रोल पर लागू राज्य कर देश के अन्य बड़े राज्यों की तुलना में कम है
वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में डीजल एवं पेट्रोल पर लागू राज्य कर देश के अन्य बड़े राज्यों की तुलना में कम है। उन्होंने बताया कि 6 मई 2022 को उत्तर प्रदेश में डीजल पर लगने वाला राज्य कर 13.79 रुपये प्रतिलीटर के साथ डीजल का उपभोक्ता मूल्य 96.81 रुपये प्रतिलीटर है। राजस्थान में डीजल पर लागू राज्य कर 17.79 रुपये प्रतिलीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 100.91 रुपये प्रतिलीटर, छत्तीसगढ़ में 19.62 रुपये प्रति लीटर के साथ 102.84 रूपये प्रतिलीटर, झारखंड में 18.81 रुपये प्रतिलीटर के साथ 102.00 रुपये प्रतिलीटर, महाराष्ट्र 22.26 रुपये प्रतिलीटर के साथ 104.75 रुपये प्रतिलीटर, पश्चिम बंगाल 16.53 रुपये लीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 99.81 रुपये लीटर, उड़ीसा में 19.35 रुपये लीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 102.22 रुपये प्रतिलीटर, तमिलनाडु में 18.44 रुपये प्रतिलीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 100.92 रुपये प्रतिलीटर, आंध्र प्रदेश में 23.01 रुपये प्रतिलीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 106.18 रुपये प्रतिलीटर, तेलांगाना में 21.94 रुपये लीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 105.47 रूपये प्रतिलीटर है।
इसी तरह 6 मई, 2022 को उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर लागू राज्य कर 16.49 रूपये प्रति लीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 105.23 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान में पेट्रोल पर लगने वाला राज्य कर 29.10 रुपये प्रतिलीटर के साथ उपभोक्ता 118.01 रुपये, छत्तीसगढ़ 22.49 रूपये लीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 111.45 रुपये, झारखंड में 19.78 रुपये के साथ 108.69 रुपये, महाराष्ट्र में 32.16 रुपये लीटर के साथ 120.50 रुपये, पश्चिम बंगाल में 25.74 रुपये के साथ उपभोक्ता मूल्य 115.10 रुपये, उड़ीसा में 23.83 रुपये के साथ 112.48 रुपये प्रति लीटर तमिलनाडु में 22.54 रुपये के साथ 110.83 रुपये लीटर, आंध्रप्रदेश में 31.51 रुपये के साथ उपभोक्ता मूल्य 120.57 रुपये लीटर, तेलांगाना में 30.18 रुपये लीटर के साथ उपभोक्ता मूल्य 119.47 रुपये लीटर है।
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मण्डलीय समीक्षा के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल के जनपद लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव का दौरा कर कानून व्यवस्था एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा उनके द्वारा की गयी। दौरे के दौरान उनके साथ अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिस अजाद अंसारी व दिव्यांग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी उपस्थित थे।