कानपुर में IPL मैच पर संकट के बादल, पानी की बर्बादी को लेकर PIL दाखिल

Update:2016-04-22 16:08 IST

कानपुर: महाराष्ट्र के बाद अब कानपुर में भी आईपीएल मैचों के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कानपुर में समाजसेवी संगठन की महिला कार्यकर्ता ने मैचों के आयोजन पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है।

सिविल कोर्ट जूनियर डिवीजन में दाखिल पीआईएल में कानपुर में पानी के संकट का हवाला देकर प्रस्तावित मैचों के आयोजन पर रोक की मांग की गई है।

क्या है मामला ?

-ग्रीनपार्क स्टेडियम में 19 और 21 मई को आईपीएल के 2 मैचों के आयोजन की संभावना है।

-इन मैचों के आयोजन की तैयारी में ग्रीनपार्क में हर दिन लाखों लीटर पानी बहाया जा रहा है।

-जिसके लिए यूपीसीए सचिव और आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... महाराष्ट्र में जल संकट, ग्रीन पार्क को मिल सकते हैं आईपीएल के और मैच

आईपीएल से ज्यादा पानी की जरूरत

-समाजसेवी अनीता दुआ के मुताबिक कानपुर की जनता को अभी आईपीएल से ज्यादा पानी की जरुरत है।

-ग्रीन पार्क में आईपीएल के 2 मैच हैं और मैच के आयोजन में अभी 1 महीने का समय है।

-उन्होंने बताया कि मैदान और पिच के निर्माण में रोजाना 2 हजार लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है।

कोर्ट में पीआईएल सब्मिट

-वकील आनंद जायसवाल के मुताबिक कानपुर में भीषण पेयजल संकट चल रहा है।

-इसके लिए एक पीआईएल दाखिल की गई है और प्रशासन ने पेय जल संकट को देखते हुए धारा 144 लगा दी है।

-उन्होंने बताया की हमारी पीआईएल कोर्ट में सब्मिट कर ली गई है।

Tags:    

Similar News