बर्थ-डे पर पीएम मोदी ने दिया बधाई तो, स्मृति ईरानी ने ऐसे किया शुक्रिया

स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी के ट्विट को रिट्वीट करते हुए लिखा आपका बहुत आभार सर, अमेठी है तैयार। इसके साथ ईरानी ने फिर हैश टैग के साथ लिखा है फिर एक बार मोदी सरकार।;

Update:2019-03-23 14:01 IST

अमेठी: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का आज जन्मदिन है। ट्विटर पर उनको जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बीजेपी नेता और उनके समर्थको ने ट्वीट पर उन्हें बधाई दी है।

ये भी पढ़ें— महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा जरी की गई सूची में चार सांसदों का टिकट काटा गया

दिलचस्प बात ये कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा 'स्मृति ईरानी जी को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने बीजेपी को मजबूत करने और सरकार के प्रमुख क्षेत्रों के कामकाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं अमेठी में आगामी चुनाव के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'

पीएम मोदी की ओर से बधाई संदेश मिलने के बाद स्मृति ईरानी ने भी जवाब दिया। स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी के ट्विट को रिट्वीट करते हुए लिखा आपका बहुत आभार सर, अमेठी है तैयार। इसके साथ ईरानी ने फिर हैश टैग के साथ लिखा है फिर एक बार मोदी सरकार। बता दें कि स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को हुआ था।

ये भी पढ़ें— छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

Tags:    

Similar News