PMKVY: ट्रेनिंग के बहाने छात्राओं को ले जाया गया हरियाणा, ट्रेनर छोड़कर भागा

जरूरत के डॉक्यूमेंट भी जमा कराया गया और साक्षात्कार में सिलेक्ट भी किया गया इसके बाद सभी छात्राओं को कमरा दिलाने के लिए रात के समय ले जाया गया आरोप है कि पंचगांव कुकडैला हरियाणा इलाके में जो की रेड लाइट एरिया है मैं छोटे कमरे में रखा गया जिसके बाद सभी छात्राओं से 13 हजार लिया गया सभी छात्राओं ने पंचगांव इलाके में 5 दिन रहना पड़ा जहां पर हम लोगों को बहुत गिरी नजर से देखा गया।

Update:2023-06-02 13:06 IST

रायबरेली: अपर जिला अधिकारी राम अभिलाष को शिकायती पत्र देते प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के कर्मचारियों पर दर्जनों छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है दिए गए शिकायती पत्र में छात्राओं ने बताया कि शहर स्थित बरगद चौराहा पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में सभी छात्राओं ने 22,7, 2019 से 9,9,2019 तक वेयर हाउस पिकर का कोर्स किया और कौशल विकास के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सभी को परिचय पत्र प्रमाण पत्र कोर्स समाप्त होने के बाद मिल जाएगा ।

ये भी देखें : योगी सरकार के दावे हुए फेल, दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

ट्रेनिंग के बहाने फर्जीवाड़ा के तहत छात्राओं को ले जाया गया हरियाणा

दिनांक 10,9, 2019 को पेपर हुआ पेपर के बाद कर्मचारियों द्वारा फिर कहा गया कि अमलोन कंपनी दिल्ली में जॉब मिलेगी और वहां सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम करना पड़ेगा। जिसके एवज में 10 हजार सैलरी शुरुआत में दी जाएगी यह बताकर सभी छात्राओं को ले जाया गया वहां से सभी छात्राओं को साक्षात्कार लिया गया।

जरूरत के डॉक्यूमेंट भी जमा कराया गया और साक्षात्कार में सिलेक्ट भी किया गया इसके बाद सभी छात्राओं को कमरा दिलाने के लिए रात के समय ले जाया गया आरोप है कि पंचगांव कुकडैला हरियाणा इलाके में जो की रेड लाइट एरिया है मैं छोटे कमरे में रखा गया जिसके बाद सभी छात्राओं से 13 हजार लिया गया सभी छात्राओं ने पंचगांव इलाके में 5 दिन रहना पड़ा जहां पर हम लोगों को बहुत गिरी नजर से देखा गया।

ये भी देखें : रामपुर में भाजपा बनाएगी ऐसा इतिहास

अचानक सभी छात्राओं को छोड़कर फरार हुआ ट्रेनर

आरोप है कि इस इलाके में सभी को वहां छोड़कर साथ में जाने वाला ट्रेनर फरार हो गया सभी छात्राओं ने फर्जीवाड़ा करने वाले कौशल विकास योजना के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है वहीं अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि कुछ छात्राओं द्वारा फर्जीवाड़े की शिकायत की गई जांच कराई जा रही जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News