UP पुलिस की बड़ी कमयाबी, 68 लोगों को लूटने वाला 8वीं पास आरोपी गिरफ्तार
एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि अक्षय सैनी ने अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली, फरीदाबाद, हरिद्वार, गाजियाबाद और गुडगांव आदि शहरों में लूटपाट व धोखाधड़ी;
नोएडा: यूपी पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। 68 लोगों को लूटने वाला 8वीं पास अक्षय सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड में संचालित विभिन्न कंपनियों के सीईओ व मालिकों को ऑनलाइन सर्च करता था। उनकी जानकारी हासिल कर उन्हें झांसे में लेता था। इसके बाद किसी पांच सितारा होटल में मीटिंग कर उन्हें लूट का शिकार बनाता था। आरोपी का एक साथी हेमंत उर्फ मोनू शर्मा फरार है।
पुलिस चेकिंग में चढ़ा हत्थे
- पुलिस ने रविवार(6 अगस्त) को निठारी चौराहे के पास चेकिंग की। इसी दौरान मोटरसाइकिल से जा रहा अक्षय पुलिस के हाथों लग गया
- सख्ती से पूछताछ करने पर सैनी के कारनामों की एक लंबी सूची पुलिस को मिली।
- जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी सकते में थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अक्षय डेढ़ माह में अकेले कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र में लूट की चार वारदातों को अंजाम दे चुका है।
ये है कारनामों की सूची
-अक्षय ने अपने साथी मोनू के साथ मिलकर 29 जून को सेक्टर-29 गंगाराम मार्केट के पास सूर्यवीर नामक एक व्यक्ति से 38 हजार लूटे।
- 27 जून को दोनों सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास वनु वाधवा से उसका लैपटॉप लूटकर फरार हो गए।
- 24 जून को वो सेक्टर 28 के पास मुकेश कुमार के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।
- 18 जुलाई को बाल भारती स्कूल के पास दोनों सेक्टर 25 निवासी सुरेश भाटिया के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
एसपी अरूण कुमार के मुताबिक
एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि अक्षय सैनी ने अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली, फरीदाबाद, हरिद्वार, गाजियाबाद और गुडगांव आदि शहरों में लूटपाट व धोखाधड़ी जैसी 68 घटनाओं को अजांम दिए जाने की बात कुबूल की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 12 हजार रुपए की नकदी और चोरी की बाइक बरामद की है।