पुलिस ने सस्पेंड सिपाही को वसूली करते हुआ किया गिरफ्तार
हरदोई में एक सस्पेंड सिपाही को पुलिस ने गरिफ्तार किया है। सस्पेंड सिपाही खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही बताकर लोगों से ठगी व वसूली कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
हरदोई: हरदोई में एक सस्पेंड सिपाही को पुलिस ने गरिफ्तार किया है। सस्पेंड सिपाही खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही बताकर लोगों से ठगी व वसूली कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया। यह सिपाही एक साल से सस्पेंड चल रहा था और कई बार विवाद में रह चुका है।
यह भी पढ़ें…आईएएस सुहास एल वाई ने तुर्की पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में दर्ज की जीत
शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताकर एक युवक लोगों को ठग रहा है। जानकारी के बाद शहर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शहर कोतवाली में सस्पेंड सिपाही ब्रजकिशोर पाल पुत्र पूरन सिंह निवासी ज्योति तिराहा कोतवाली शहर मैनपुरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह एक मुकदमा पुलिस मित्र शान आलम निवासी रेलवेगंज शहर कोतवाली ने भी दर्ज कराया है। इससे सिपाही ने 32 हजार रुपये ठगे थे।
यह भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव: गोरखपुर, कानपुर और मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार घोषित
एएसपी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। सिपाही पहले हरपालपुर में तैनात था और एक वर्ष से गैर हाजिर के चलते सस्पेंड चल रहा था। इससे पहले भी यह सिपाही विवादों में घिरा रहा है। सिपाही ने शहर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान को खाली न करने के चलते हुई थी शिकायत के बाद सस्पेंड हुआ था।