पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शातिर चोर, मौके से 2 बाइक बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में चोरों/लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नयागाॅव पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर को चोरी की 2 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

Update:2018-02-03 17:44 IST

एटा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में चोरों/लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नयागाॅव पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर को चोरी की 2 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

- आज सुबह थानाध्यक्ष नयागाॅव श्री रामसिया मौर्या तथा श्री नीलकमल मय हमराही कर्मचारियों के थानाक्षेत्र के अलीगंज सराय रोड पर ग्राम नयागाॅव के पास संदिग्ध वाहन तथा व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे।

- तभी एक व्यक्ति इसी रास्ते पर ग्राम खरसुलिया मोड़ पर बने यात्री प्रतिक्षालय के पास चोरी की मोटर साइकिलें बेचने के उद्देश्य से खड़ा था।

- सूचना पर थाना नयागाॅव पुलिस ने वहां घेराबन्दी कर समय करीब 08.15 बजे प्रातः एक व्यक्ति को पकड़ लिया।

- आरोपी जयन्त पुत्र विजय सिंह उर्फ गोरेलाल निवासी खरसुलिया थाना नयागाॅवका बताया जा रहा है।

बरामदगीः

1- हीरो होंडा स्पलेण्डर सं- यूपी 84 एल 3798

2- अपाचे आरटीआर-180 सं- डीएल 35 सीएफ 5312

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Similar News