पुलिस ने युवक को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

पुलिस ने उसे अर्द्धनग्न करके एक हॉस्पिटल के बरामदे में पिलर से बांध दिया। इसके बाद पुलिस उसे बेरहमी से पीटती रही और वह आजाद होने के लिए चीखता छटपटाता रहा। युवक को हथकड़ी लगा कर करीब घंटे भर तक बुरी तरह मारा गया।;

Update:2016-08-21 13:02 IST
पुलिस ने युवक को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
  • whatsapp icon

मुरादाबाद: एक तरफ प्रदेश के पुलिस मुखिया अपनी पुलिस से ऑपरेशन विश्वास चलाने का हुक्म दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्रदेश की मित्र पुलिस अमानवीय हरकतों में जुटी हुी है। ताजा घटना मुरादाबाद के कांठ थाने की है। जहां पुलिस ने एक युवक को बांध कर बुरी तरह मारा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अमानवीय पिटाई

-मुरादाबाद के कांठ थाने की पुलिस ने एक युवक को नशे की हालत में पकड़ लिया।

-पुलिस ने उसे अर्द्धनग्न करके एक हॉस्पिटल के बरामदे में पिलर से बांध दिया।

-इसके बाद पुलिस उसे बेरहमी से पीटती रही और वह आजाद होने के लिए चीखता छटपटाता रहा।

-युवक को हथकड़ी लगा कर करीब घंटे भर तक बुरी तरह मारा गया।

police beat-video viral

प्रशासन में हड़कंप

-थाना छजलेट निवासी युवक का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है।

-किसी ने पुलिस की इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।

-यह घटना तब हुई है जब बुलंदशहर और आसपास पुलिस उत्पीड़न पर सवाल उठे और डीजीपी ने सर्कुलर जारी करके पुलिस से लोगों का विश्वास हासिल करने के निर्देश दिए हैं।

-इसलिए वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और उच्चाधिकारियों से जवाब देते नहीं बन रहा है।

-बहरहाल, एसएसपी नितिन तिवारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

-डीआईजी ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News