बुलंदशहर में पुलिस ने पकड़ा ISI एजेंट, पूछताछ में जुटी एजेंसियां

Update: 2018-10-27 06:37 GMT

बुलंदशहर: बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके में शुक्रवार रात एक आईएसआई एजेंट जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आईएसआई एजेंट के पास से प्रतिबंधित दस्तावेज और व प्रतिबंधित क्षेत्र के नक्शों सहित आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।लंबे समय से बुलंदशहर और खुर्जा इलाके में रहकर यहां की सूचनाओं को इकट्ठा कर रहा था।

[playlist data-type="video" ids="283871"]

यह भी पढ़ें .....पाक को देता था ‘ब्रह्मोस तकनीक’ की जानकारी, नागपुर से ISI एजेंट गिरफ्तार



दरअसल आईबी और एटीएस की टीम के पास सूचना आई थी कि जाहिद मेरठ समेत कई कैंट इलाकों की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई को भेज रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने खुर्जा इलाके में छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें .....UP एटीएस ने 24 घंटे में दबोचे 3 ISI एजेंट, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

इस संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही मेरठ कैंट का फौजी कंचन सिंह जासूसी में पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस आईएसआई एजेंट जाहिद से पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News