IMPACT: रेप के आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, एसपी ने की कार्रवाई

Update:2016-07-03 18:19 IST

शाहजहांपुर: एक नाबालिग से रेप के बाद हुई पंचायत में रेप विक्टिम की कीमत 40 हजार लगा दी गई थी और पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए समझौते में जुटी थी Newztrack.com पर ये खबर आने के बाद रविवार को एसपी मनोज कुमार ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आनन-फानन में रेप का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जिसके बाद एसपी मनोज कुमार के आदेश के बाद पुवायां थाने में आरोपी के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें ... पुलिस ने बुलाई पंचायत, 40 हजार में रेप केस रफा-दफा करने को कहा

क्या था मामला?

-पुवायां इलाके में एक नाबालिग से गांव के दबंग छंगा ने कई बार धमकी देकर रेप किया।

-परिवार को पता चला तो सभी आरोपी युवक के घर पहुंचे।

-आरोपी के घरवालों ने सभी की पिटाई की, जिससे रेप विक्टिम की मां के हाथ पिटाई से फ्रैक्चर हो गया।

-मामला पुलिस के पास पहुंचने पर सीओ और कोतवाल ने पंचायत बुला ली।

-पंचायत ने 40 हजार रुपए लेकर मामले को आगे न बढ़ाने का फैसला सुनाया।

-लेकिन रेप विक्टिम के परिवार ने अपनी बेटी की आबरू की कीमत लेने से इंकार कर दिया।

क्या कहना है रेप विक्टिम परिवार का

रेप विक्टिम के पिता का कहना है कि वो आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस और गांव का पूर्व प्रधान उन पर समझौते के लिए लगातार दबाव बना रहा है। विक्टिम के परिवार ने धमकी दी है कि अगर उनकी बेटी को न्याय नही मिला तो वो आत्महत्या कर लेंगे।

Tags:    

Similar News