घूस लेते हुए कैमरे में कैद DIAL 100 का सिपाही, वीडियो वायरल

सरकार चाहे किसी की भी हो, काम करने का सबका एक ही तरीका है। वो है घूस लेकर। हाल ही में शाहजहांपुर में डायल 100 गाड़ी पर तैनात सिपाही का

Update: 2017-09-26 09:21 GMT

शाहजहांपुर: सरकार चाहे किसी की भी हो, काम करने का सबका एक ही तरीका है। वो है घूस लेकर। हाल ही में शाहजहांपुर में डायल 100 गाड़ी पर तैनात सिपाही का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सिपाही बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के नाम पर रिश्वत ले रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी ने जांच के आदेश दिए हैं।

रेलवे की बड़ी चूक: एक ही ट्रैक पर 100 मीटर दायरे में आई तीन सुपरफास्ट ट्रेनें

क्या है पूरा मामला?

- शाहजहांपुर में डायल 100 पर तैनात सिपाही राजेंद्र रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया।

- जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान गांब में शौचालय बनवा रहा था।

- काम के लिए ट्रैक्टर ट्राली से बालू आ रही थी। इसी बीच डायल हंड्रेड पर तैनात सिपाहियों ने बालू से भरी ट्रैक्टर रोक ली और उसे छोड़ने के एवज में 25 सौ रुपए की मांग की।

- लाख सिफारिश के बाद भी जब सिपाही नहीं मां अतो ट्रेक्टर वाले को पैसे देने ही पड़े।

- इसी बीच एक युवक ने सिपाही का पैसे लेते हुए वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक:

- इस पूरे मामले पर एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रहीं है। रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

Similar News