अस्पताल के बाहर ठेले पर हो रहा मरीज का इलाज, सुधार कहां है ?
देखने में हाई-टेक,फीस तो मानो सातवे आसमान पर, मगर इनसब के बावजूद मरीजों का इलाज ठेले पर हो रहा है। कुछ ऐसी है प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की हालत। जो सरकार के सभी सवास्थ्य व्यवस्था
हरदोई: देखने में हाई-टेक,फीस तो मानो सातवे आसमान पर, मगर इनसब के बावजूद मरीजों का इलाज ठेले पर हो रहा है। कुछ ऐसी है प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की हालत। जो सरकार के सभी सवास्थ्य व्यवस्था में सुधार के दावों की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है। ताज़ा मामला है हरदोई के जिला अस्पताल का जहां एक मरीज़ का इलाज़ ठेले पर ही किया गया। वहां के स्टाफ की ये लापरवाही देख सभी बाहरी लोग दंग रह गए।
क्या है पूरा मामला ?
- हरदोई के जिला अस्पताल में एम्बुलेंस की कमी के चलते कुछ लोग एक मरीज को लेकर जैसे तैसे ब्लड बैंक तक पहुंचे।
- इस तड़कती भड़कती गर्मी में मरीज दर्द से तड़पता रहा मगर डॉक्टरों का दूर-दूर तक कोई पता नहीं था।
- काफी देर इन्तजार करने के बाद ठेले पर ही उसका इलाज किया गया।
बेड और स्ट्रेचर की कमी
- ये वाक्या कोई आज का नहीं है। मरीजों की माने तो वहाँ आए दिन ऐसा नजारा है।
- यहां मरीजों को बेड और स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराए जाते। जिसके चलते उनको और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का समना करना पड़ता है।