Pratapgarh News: नशेबाजों का नशा का उतार रही पुलिस, नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई से मचा हड़कंप
Pratapgarh News: जेठवारा पुलिस ने शराबियों के खिलाफ धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है जिससे कि नशेड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है।;
जेठवारा पुलिस ने शराबियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई (Photo- Social Media)
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहां शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले नशेड़ियों पर पुलिस का डंडा चला है। जेठवारा पुलिस ने शराब के नशेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर से गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। जिनपर नियम अनुसार धारा 34 के तहत करवाई की जा रही है।
प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर लगातार सड़क पर शराब पीकर चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिसको लेकर प्रतापगढ़ पुलिस भी शराबियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है।
नशेबाजों का नशा का उतार रही पुलिस
पुलिस के द्वारा ऑपरेशन नशा मुक्ति चलाकर पुलिस नशेबाजों का नशा का उतार रही है। इस कार्रवाई के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को पुलिस लगातार जागरूक भी कर रही है। कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुरक्षा पुलिस के द्वारा सुनिश्चित कर रही है। नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना, लोगों को शराब से दूर रखना प्रतापगढ़ पुलिस का उद्देश्य है।
वहीं एसपी अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस ऐसे लोगों को शराबियों कार्रवाई ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थ शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठित व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में विधवा जागरूक किया जा रहा है। आगे से मदद पदार्थ का सेवन न करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया
अब तक जिले में पुलिस के द्वारा 50 से अधिक लोगों के खिलाफ कानूनी दंडात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। आगे भी पुलिस ऐसे शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी। वहीं जेठवारा थाना के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर नशे में टल्ली लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो कि आने जाने वाले लोगों के साथ ही दुकानदार भी ऐसे शराबियों से परेशान रहते हैं सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।