Pratapgarh News: ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग से युवक की जान गई, पुलिस ने किया डिजिटल मर्डर का खुलासा

Pratapgarh News : पुलिस ने डिजिटल मर्डर के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे।;

Update:2025-02-10 19:56 IST

Police revealed digital murder man Died due to online blackmailing (Photo: Social Media)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी खबर आई है, जहां पुलिस ने डिजिटल मर्डर के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। इस गिरोह के शिकार बने फतनपुर थाना क्षेत्र के ज्ञान दास नामक युवक ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी, जिसे पुलिस ने डिजिटल मर्डर करार दिया है।

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार 

इस मामले का खुलासा प्रतापगढ़ के एसपी अनिल कुमार के आदेश पर हुआ। उन्होंने विशेष टीमों को आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया था। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और कानपुर नगर में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते थे

पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते थे और वसूली करते थे। 7 फरवरी को थाना प्रभारी शैलेश यादव ने अपनी टीम के साथ सर्विलांस कार्यालय से जांच की, जिसके बाद यह जानकारी मिली कि आरोपियों का मोबाइल नंबर कानपुर नगर के रोहित प्रजापति के नाम पर पंजीकृत था। इसके बाद पुलिस ने कानपुर नगर में छापा मारा और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि चार अन्य मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित प्रजापति, अभीमत सिंह चौहान, वीर प्रताप सिंह और एक बाल अपचारी शामिल हैं।

कई सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी क्राइम ब्रांच आईडी कार्ड, कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में पेश करते थे और मोबाइल फोन व सिम कार्ड का इस्तेमाल लोगों को धमकाने और ब्लैकमेल करने के लिए करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से बैंक ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड, पेटीएम लेन-देन के रसीद, गहनों के बिल और कुल 16,030 रुपये भी बरामद किए हैं।

Tags:    

Similar News