Pratapgarh News: एसटीएफ टीम ने पचास हजार रूपए के शातिर इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Pratapgarh News: एसटीएफ टीम कानपुर और दिलीपपुर पुलिस के सहयोग से 50 हजार रूपए का इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;

Update:2025-01-12 17:59 IST

एसटीएफ टीम ने पचास हजार रूपए के शातिर इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल- (Photo- Social Media)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहां एसटीएफ टीम कानपुर और दिलीपपुर पुलिस के सहयोग से 50 हजार रूपए का इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले साल जून के महीने में आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर एक ट्रक में 500 बोरी गेहूं की लादकर विजय रोलर फ्लोर मिल हैदराबाद के लिए बाबूगंज कुंडा से चित्रकूट के रास्ते ले जाया जा रहा था। आरोपियों द्वारा 500 बोरी गेहूं का गबन करने की योजना बनाई गई थी।

अभियुक्तों ने ऐसे बनाई थी योजना

योजना के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा ट्रक ड्राइवर को दिलीपपुर थाना इलाके के रसोईया के पास सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था। जब सुबह हुई तो ग्रामीणों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो मामले का खुलासा हुआ जिसमें आरोपी के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई गई थी। पूर्व में 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जहां इस आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी अनिल कुमार लगातार निगरानी बनाए हुए थे। पुलिस द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक कानपुर एसटीएफ यूनिट की टीम और दिलीपपुर पुलिस ने आरोपी को दोहरी तिराहा इतवार नहर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था

आपको बता दें कि प्रयागराज की एडीजी के द्वारा आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी का नाम शमशाद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम मुनि का पुरवा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है।

आरोपी के ऊपर चार से अधिक मुकदमे रानीगंज और दिलीपपुर में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी के पकड़ने वाली पुलिस टीम में दिलीपपुर प्रभारी शत्रुघ्न वर्मा, दरोगा दुर्गेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष विश्वकर्मा, कांस्टेबल विनोद यादव आदि शामिल थे।

Tags:    

Similar News