Pratapgarh News: कोटा में तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दोस्त और गर्लफ्रेंड पर हत्या का आरोप

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। कोटा में पढ़ाई कर रहा छात्र आर्यन सिंह की संदिग्ध मौत के बाद परिजन डीएम आवास के सामने हंगामा करने पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में परिजनों ने धरना दिया और आरोपी दोस्त शौर्य पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया।

Update:2025-01-03 20:37 IST

Suspicious death of student preparing in Kota, relatives accuse friend, girlfriend(Photo: Newstrack)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से एक गंभीर खबर सामने आई है, जिसमें कोटा में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की संदिग्ध मौत के बाद उसके परिजनों ने डीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मृतक छात्र, आर्यन सिंह, का शव उनके दोस्त शौर्य के घर से बरामद हुआ था। आर्यन 10 दिन की छुट्टी पर घर आया था और शौर्य के बुलाने पर उसके घर गया था। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


दरअसल, आर्यन अपने दोस्त के बुलाने पर गया था दोस्त के घर, जहां उसकी तबियत बिगड़ने पर दोस्त उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने चेक करने के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने दोस्त व गर्लफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए, जिससे परिजन नाराज हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने गलत पोस्टमार्टम किया है। इसके बाद परिजनों ने डीएम से फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग की और डीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया। 

परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

मृतक के परिजनों का आरोप है कि आर्यन के शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान थे और उसकी आंखों की पुतली काली पड़ी हुई थी, जिससे ये संदेह उत्पन्न हुआ कि उसे मारपीट कर हत्या की गई है। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस में शौर्य सिंह और उसके चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने इसके बाद डीएम आवास के सामने शव रखकर धरना दिया और दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की।

इसके बाद डीएम ने मृतक के परिजनों से मिलकर दोबारा वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही। इसके बाद परिजनों ने थोड़ी शांति दिखाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। यह घटना के बाद बल्कि पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। परिवार का एकलौता बेटा खोने के बाद परिजन इस दुख में किसी तरह की ढिलाई नहीं चाहते, और वे आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News