Pratapgarh News: दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Pratapgarh News: पिस्टल खरीदने पर शिवम सरोज पूरा पैसा नही दे रहा था इसी बात पर वाद विवाद होने लगा। शिवम ने धमकी दिया कि तुम कम रुपये में पिस्टल नही दोगे तो मैं पुलिस को बता दूंगा ।;

Update:2025-03-01 18:00 IST
Friend shot and killed friend, police arrested accused

दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहां आंवला के खेत में गोलीमार कर एक युवक की हत्या कर दी गई थी, इसके बाद आरोपी फरार चल रहा था। जहां पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि रानीगंज थाना इलाके के सारी भारत राय में आंवला के बाग में एक व्यक्ति का बीते 31 दिसंबर को शव मिला था, 100 की पहचान शिवम सरोज पुत्र अशोक कुमार निवासी हरिहरपुर रामपुर मजबूत थाना मांधाता के रूप में हुई थी। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दाबिश दे रही थी, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिलीपपुर थाना क्षेत्र के चौहर्जन मंदिर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।

वहीं पुलिस ने जब आरोपी से महानता से पूछताछ किया तो आरोपी ने सारे राज उगल दिए हैं,उमेद पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बशीरपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 21 वर्ष से पूछने पर बता रहा है कि मै व अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु पुत्र सुरेश त्रिपाठी निवासी ग्राम परशरामपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ व रणजीत सिंह उर्फ मेजर पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी ग्राम रतनमई थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ से दोस्ती जिला जेल मे हुई थी। उसी के बाद से हम लोग साथ साथ मिलकर घटना करते थे। तथा असलहो की खरीद फरोख्त करते थे ।

ये है पूरा मामला

31 दिसंबर की शाम को आशिफ पुत्र असलम जो मेरे गांव का ही है। वह अपने साथी शाहिद पुत्र मुस्तफा निवासी हरिहर रामपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ से मिलकर उसी के गांव के रहने वाले शिवम सरोज से असलहे बेचने की बातचीत तय किये थे। मैं अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु व रणजीत सिंह मेजर एक गाड़ी से तथा आशिफ व शिवम सरोज दूसरी मो0सा0 से असलहा चेक करने व खरीदने के लिए एकांत में बसीर के आवले के बाग में बताये गये स्थान पर पहुंचे तो वहां पर पिस्टल दिखाने की बात शिवम सरोज ने कहा जिसे पालिथीन में लपेटकर अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु लिया था ।

पिस्टल खरीदने पर शिवम सरोज पूरा पैसा नही दे रहा था इसी बात पर वाद विवाद होने लगा। शिवम ने धमकी दिया कि तुम कम रुपये में पिस्टल नही दोगे तो में पुलिस को बता दूंगा । इतनी बात पर अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु ने शिवम सरोज को एक थप्पड मारा, शिवम सरोज भी उलझ गया और अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु को एक थप्पड मार दिया।

तब अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु व रणजीत सिंह उर्फ मेजर ने कहा कि अब क्या देख रहे हो मार दो साले को नही तो पुलिस को बता देगा तो हम सभी लोग फंस जायेंगे, तो अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु की पिस्टल से मैंने एक गोली शिवम पर चला दी इसके बाद अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु अपनी पिस्टल ले लिए और वहां से हम सभी लोग भाग गये ।

Tags:    

Similar News