Pratapgarh News: गाड़ी चलाने के विवाद में फायरिंग, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई
Pratapgarh News: गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। यह घटना जिले के अंतूतू थाना अंतर्गत ग्राम सीतापुर की है, जहां दो पक्षों के बीच पंचायत आयोजित की गई थी।;
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। यह घटना जिले के अंतूतू थाना अंतर्गत ग्राम सीतापुर की है, जहां दो पक्षों के बीच पंचायत आयोजित की गई थी। पंचायत के दौरान हुआ यह विवाद उस समय तूल पकड़ गया, जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक आदिल खान पर गोली चला दी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
घायल को कराया गया भर्ती
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और घायल आदिल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स के अनुसार, आदिल की हालत खतरे से बाहर है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में आदिल को किसी भी प्रकार की गहरी चोट का जिक्र नहीं है।
पुलिस ने जांच में पाया कि यह विवाद पहले भी दोनों पक्षों के बीच गाड़ी चलाने को लेकर मुंबई में हो चुका था। दोनों पक्ष एक-दूसरे से भली-भांति परिचित हैं और इसी पुराने विवाद के समाधान के लिए पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान जब बातचीत बढ़ी, तो गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के शहजाद और रियासत ने आदिल पर गोली चला दी। गोली आदिल के शरीर को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाके में दहशत
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।